8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा..बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, दो की मौत

शुक्रवार को जिले के नगर थानाक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा में में दो लोगों की जान चली गई। यहां बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Dec 20, 2024

शुक्रवार को बस्ती जिले में दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। खड़ौवा जाट करहली मोड़ पर बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने रामवृक्ष चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दयानन्द मिश्र को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन छावनी के पास उनकी भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बलिदानी आशुतोष का पार्थिव शरीर पहुंचा देवरिया, परिजनों के चीत्कार से नम हुई आंखें

ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत

जानकारी के मुताबिक दयानन्द मिश्र और रामवृक्ष चौधरी दोनों बस्ती की ओर जा रहे थे, दयानन्द मिश्र दुबौलिया थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव के निवासी थे, जबकि रामवृक्ष चौधरी नरहरपुर के निवासी थे। दोनों लोग एक ही बाइक पर थे। दयानन्द मिश्र एक किराने की दुकान चलाते थे, जबकि रामवृक्ष चौधरी खेती करते थे। मृत दयानन्द के परिवार में पत्नी किरन, दो बेटे राज और गुल्लु, और एक बेटी अंजली हैं। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। घटना के बाद, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।