18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप के आरोपी बाबा सच्चिदानंद पर पुलिस ने बढ़ाई ईनाम राशि, अब पता बताने वाले को मिलेगी दोगुनी रकम

पाखंडी बाबा को पकड़ने में असफल पुलिस अब ईनाम के सहारे उसे गिरफ्तार करने का दांव खेल रही है

2 min read
Google source verification
crime case

रेप के आरोपी बाबा सच्चिदानंद पर पुलिस ने बढ़ाई ईनाम राशि, अब पता बताने वाले को मिलेगी दोगुनी रकम

बस्ती. महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप के बाद फरार हुए सच्चिदानंद के पर बस्ती पुलिस ने ईनाम की राशि को दोगुना कर दिया है। पाखंडी बाबा को पकड़ने में असफल पुलिस अब ईनाम के सहारे उसे गिरफ्तार करने का दांव खेल रही है।

बतादें कि बाबा सच्चिदानंद द्वारा साध्वियों से रेप मामले में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने बाबा सचिदानंद उर्फ दयानंद के ऊपर ईनाम की घोषणा की । पुलिस ने कहा कि सच्चिदानंद को पकड़वाने या पता बताने वाले को दी जाने वाली राशि को ढाई ढाई हजार रुपए से बढ़ा कर पांच हजार कर दिया गया है। बाबा को पकड़वाने वाले को ये इनाम बस्ती पुलिस द्वारा दिया जायेगा।

बतादें कि बस्ती जिले के थाना कोतवाली थाने में बाबा और उसके साथियों के खिलाफ साध्वियों जबरन रेप करने के मामले ने मुकदमा दर्ज कराया है। ईनाम की रकम बढ़ाने के साथ ही एसपी ने कोतवाली प्रभारी के खिलाफ भी जाँच का आदेश अपर पुलिस अधीक्षक को दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाबा और उसके चेलों को पकड़ने के लिए शहर कोतवाल ने क्या किया है उसकी भी जाँच की जाएगी।
इस आरोपी बाबा की गिरफ्तारी न होने से लगातार पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसकी वजह से बाबा के गिरफ्तारी की जिम्मेवारी अपर पुलिस अधीक्षक को दी गयी है।

देखना यह है कि आखिर आरोपी बाबा और उसके चेलों की गिरफ्तारी कब तक की जाएगी. बाबा की गिरफ्तारी अब बस्ती पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। एएसपी ने बताया कि सच्चिदानन्द उर्फ दयानन्द , प्रमिलाबाई उर्फ पारुल गोयल , कमलाबाई उर्फ प्रियंका श्रीवास्तवा की गिरफ्तारी को लेकर इनाम की घोषणा की गई है । इनके खिलाफ धारा 376डी, 342/323/506 दूसरा धारा 376/342/120बी /323/34 धाराओं में मुकदमा दर्ज है । अब पुलिस के इस प्लान के बाद आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर आम लोगों को तो नहीं पर पुलिस को लग रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो सकेगी।