17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजभर बोले- लोकसभा चुनाव के पहले सुभासपा करेगी गठबंधन

बस्ती जिले में एक प्रेस कांफ्रेंस में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी का गठबंधन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rajbhar_2.jpg

सुभासपा यानी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को बस्ती जिले के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस किया। उस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का गठबंधन हो जाएगा।” उन्होंने उस पार्टी का नाम नहीं बताया, जिससे गठबंधन होगा।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने ये भी कहा, “महिला अधिकार महा रैली मंडलवार शुरू हो गई है। 8 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महिला अधिकार महा रैली होगी। जिसमें पूरे मंडल से कई हजार महिलाएं आएंगी।”

“सबसे अधिक कांग्रेस पार्टी ने किया काम”
‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी काफी मेहनत कर रहे हैं, इसका उन्हें लाभ मिल रहा है। देश को आजादी मिलने के बाद सबसे अधिक काम कांग्रेस ने किया। कई पार्टी सत्ता में आई, लेकिन जितना काम कांग्रेस ने किया कोई पार्टी नहीं कर सकती।”

यह भी पढ़ें-ओपी राजभर की नई स्कीम, 10 रुपए की पर्ची में 3 साल की सुरक्षा की गारंटी

“10 रुपए में 3 साल की गारंटी”
कल यानी शुक्रवार को ओपी राजभर ने सुभासपा की सदस्यता लेने पर लोगों को 3 साल की सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही थी। उन्होंने बलिया जिले के रसड़ा विधानसभा में यह बात कही थी। इसके लिए उन्होंने ये भी बताया कि लोगों को 10 रुपए की पर्ची कटवानी पड़ेगी।