scriptहरीश द्विवेदी का रिपोर्ट कार्ड: संसद में उपस्थिति राष्ट्रीय औसत से 5% नीचे | Report card of Basti MP Harish Chandra Alias Harish Dwivedi | Patrika News
बस्ती

हरीश द्विवेदी का रिपोर्ट कार्ड: संसद में उपस्थिति राष्ट्रीय औसत से 5% नीचे

2014 फिर 2019 की लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से बस्ती सीट जीत कर हरीश द्विवेदी संसद पहुंचे।

बस्तीMay 02, 2024 / 08:56 pm

Janardan Pandey

Harish Dwivedi
मई 2023 पूरे देश में दो मामले सुर्खियों में थे। एक नई संसद भवन का उद्घाटन और दूसरा भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला पहलवान का धरना। इन मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर रहा था और सरकार चुप थी। ऐसे में बीजेपी सांसद हरीश त्रिवेदी का एक बयान सामने आया 31मई के अपने बयान में हरीश त्रिवेदी ने पहलवानों से सुप्रीम कोर्ट का निर्णय मानने की नसीहत थी उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खाक पंचायत के निर्णय को मान रहे हैं जबकि देश में कानून का राज है सभी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मनाना चाहिए और उसे पर भरोसा करना चाहिए।
बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले हरीश त्रिवेदी ने नई संसद भवन के उद्घाटन पर सवाल उठा रहे विपक्ष को भी जवाब दिया। विपक्ष की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जो विपक्षी नेता अब तक संसद में नहीं गए शायद उन्हें इस संसद भवन में भी जाने का मौका ना मिले वोआरोप लगाते रहते हैं । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया की रेस में आगे निकलने के लिए नया संसद भवन जरूरी है। आईए जानते हैं सांसद हरीश द्विवेदी के पिछले 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड क्या कहता है।

कुछ बिंदुओं पर 5 साल का लेखा जोखा

सदन में कितनी प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई।
संसद में कितने प्रश्न पूछे
सदन के कितने बहसों में हिस्सा लिया ।
पेश किए गए प्राइवेट मेंबर बिल की संख्या
बजट का कितना हिस्सा खर्च किया।

सदन में उपस्थिति राष्ट्रीय औसत से 5% कम

समयकाल 2019 से बजट सत्र 2024 तक
हरीश द्विवेदी की सदन में उपस्थिति 74% बजट सत्र
उपस्थिति का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से 5% कम
उत्तर प्रदेश के सांसदों के औसत से 9 % कम है ।
सदन में सांसदों उपस्थित का राष्ट्रीय औसत 79%
उत्तर प्रदेश के सांसदों की उपस्थिति का औसत 83% है।

हरीश द्विवेदी 21 बहसों में लिया हिस्सा

हरीश द्विवेदी ने 2019 से 2024 तक
सदन के 21 बहसों में हिस्सा लिया
बस्ती में इलाहाबाद या बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का परिसर खोलने की मांग
घाघरा नदी पर शेरवाघाट फ्लाइओवर बनाने की मांग,
बस्ती से दिल्ली व मुंबई के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग जैसे मुद्दों पर बहस की ।
डिबेट में उपस्थित का राष्ट्रीय औसत 46.7
राज्य औसत 62.1 है ।

डिबेट के कुछ मुद्दे

रेल मंत्री से उत्तर प्रदेश (बस्ती) से दिल्ली व मुम्बई के लिए एक ट्रेन चलाने का अनुरोध
बस्ती में घाघरा नदी पर शेरवाघाट फ्लाईओवर बनाने का अनुरोध
बस्ती में इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर या काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर खोलने की मांग

हरीश द्विवेदी के प्रश्नों की संख्या 190

सदन में कुल 190 पूछे।
राष्ट्रीय औसत से 20 प्रश्न पीछे
राज्य औसत के मुकाबले 39 अधिक प्रश्न पूछे है ।
सांसदों के प्रश्न करने का राष्ट्रीय औसत 210
उत्तर प्रदेश के सांसदों के प्रश्न का औसत 151 है।
अवधि: हरीश द्विवेदी ने 2020 से 2024 तक

कुछ प्रमुख प्रश्न

भारतीय विज्ञान कांग्रेस
प्राथमिक कृषि सहकारी समितियाँ (पीएसीएस)
पंचायतों का डिजिटलीकरण

निजी बिल मामले में बत्ती गुल्ल

2019 से 2024 तक
हरीश द्विवेदी ने एक भी निजी बिल पेश नहीं किया।
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का राष्ट्रीय औसत 1.5
उत्तर प्रदेश के सांसदों का औसत 1.3 है।

5 करोड़ में से 4.87 करोड़ खर्च

संसदीय क्षेत्र के लिए प्रस्तावित बजट 17 करोड़
5 करोड़ बजट आवंटित हुआ।
मौजूदा सांसद ने 4.87 करोड़ रुपये खर्च किए।
13 लाख खर्च होना अभी बाकी है।

(इस खबर के शोध कार्य में रागिनी राय ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)

Hindi News/ Basti / हरीश द्विवेदी का रिपोर्ट कार्ड: संसद में उपस्थिति राष्ट्रीय औसत से 5% नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो