बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में तीन दिन से धरने पर बैठे राष्ट्रीय लोकदल के नेता ने तीन दिन के धरने के बाद भी मांगें न माने जाने से आहत होकर घाघरा नदी में छलांग लगा दी। नेता जी प्रशासन के रवैये से इतना नाराज थे कि गांव वालों के रोकने पर भी नहीं रुके।
बताया गया है कि हरैया तहसील के बाढ़ प्रभावित दर्जन भर से अधिक गांवों की सुरक्षा, बांध को सीमेंटेड करने व प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर रालोद के महासचिव चन्द्रमणि पाण्डेय तीन दिन से कल्याणपुर गांव में धरने पर बैठे थे। उनके धरने और चेतावनी के बावजूद भी प्रशासन ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया। उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह आहत हो गए। वह नदी में कूदने लगे तो गांव के लोगों ने काफी रोकने की कोशिश की पर वह नहीं माने और छलांग लगा दी। बाद में गांव के लोगों ने किसी तरह से उन्हें निकाला।
By Satish Srivastava