20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

RPF ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, अब्दुल रऊफ का रुपयों और गहनों से भरा बैग लौटाया

RPF की टीम को गश्त के दौरान लावारिस हालत में स्टेशन पर मिला था बैग।

Google source verification

बस्ती . रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बार फिर यात्रियों का भरोसा जीता है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिले लावारिस बैग को बरामद किया और पहचान कर संबंधित यात्री को बुलाकर सौंपा भी। सुपुर्द किए गए बैग में रुपये व गहने थे। आरपीएफ टीम ने आधार कार्ड के आधार पर पहचान किया।

 

आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि मय टीम सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल चंद्रमणि पांडेय स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म तीन पर एक लावारिस बैग दिखाई पड़ा। टीम ने उसे कब्जे में ले लिया। बैग की जांच की गई तो उसमें 75 हजार रुपये व जेवर समेत नए कपड़े मिले। साथ ही पहचान पत्र और आधार कार्ड मिला।

 

आधार कार्ड पर मकसूद अहमद पुत्र अब्दुल रउफ निवासी ग्राम तिलजा थाना दुधारा संतकबीरनगर लिखा था। टीम ने पते पर सूचना दी गई। यहां आए यात्री की पहचान की गई, बाद में रुपये व जेवर सहित बैग को सुपुर्द कर दिया गया। पीडित ने बताया कि जल्दबाजी में ट्रेन से उतरा और बैग छूट गया। मुंबई में मजदूरी करता है। शनिवार को वह कमाकर घर लौटा था। बैग मिलने पर आरपीएफ के प्रति आभार व्यक्त किया।

By Satish Srivastava