बस्ती. जिले के कृषक इंटर कॉलेज पर एसडीएम की मौजूदगी में लाठीचार्ज का आरोप बस्ती. यूपी बोर्ड परीक्षा को शुचिता के साथ संपन्न कराने के दावों के बीच शुक्रवार को जनपद के एक इंटर कॉलेज पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने प्रबंधक द्वारा अनावश्यक परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि प्रबंधक परीक्षा के दौरान धमका रहे हैं और अनावश्यक उनका समय खराब रहे हैं। छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा सचिव को पत्र भेजकर प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं विद्यालय की मान्यता रद्द कराने की मांग की है। वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम से परीक्षा केंद्र के बाहर बात कर रहे अभिभावकों पर लाठीचार्ज किए जाने का आरोप भी पुलिस पर लगा है।
जानकारी के अनुसार हरैया स्थित भारत सिंह कृषि इंटर कॉलेज पर सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी। आरोपों के अनुसार प्रबंधक परीक्षार्थियों को डरा-धमका रहे थे। परीक्षार्थियों को पैड व अन्य सहायक सामग्रियां भी साथ नहीं ले जाने दी गईं। छात्रों ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व गणित के प्रश्न पत्र के दिन भी गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कॉलेज हरैया के परीक्षार्थियों को आधा घंटे की देरी से प्रश्न पत्र दिया गया था। बाद में बी व सी कॉपी भी नहीं उपलब्ध कराई गई थी, जिसके खिलाफ दर्जनों परीक्षार्थियों ने रालोद के प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने व पुनः परीक्षा कराने की मांग की थी, जिससे विद्यालय प्रशासन खफा था।
दुर्व्यवहार की शिकायत पर अभिभावकों की पिटाई का भी आरोप
आरोप है कि छात्रों से किए जा रहे दुर्व्यवहार पर जब अभिभावकों मनीष उपाध्याय एवं लवकुश ने सवाल किया तो उनकी पिटाई कर दी गई। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम हरैया मौके पर पहुंचे। अभिभावक केंद्र के बाहर उनसे वार्ता कर रहे थे कि थानाध्यक्ष कपिल मुनि सिंह ने अभिभावकों पर लाठियां बरसाते हुए उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। जिससे दर्जनों अभिभावकों को चोट आई है।
परीक्षा केंद्र बदलने की मांग
परीक्षा समाप्त होने के बाद अभिभावकों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवं परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की।
By : सतीश श्रीवास्तव