22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, बोले- बेटियां देश-विदेश में दिखा रही हैं दमखम

सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया है।  

2 min read
Google source verification
namo.jpg

उत्तर प्रदेश के बस्ती में आज बुधवार से सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। 10 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक शानदार पहल कहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद कहा कि खेल महाकुंभ एक अनूठी पहल है। जो जिला बस्ती और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर और मंच प्रदान करती है। उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में लेने के लिए प्रेरित करती है। यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है।

इसके आगे पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की बेटियां अब हर तरह के खेलों में अपना दमखम दिखा रही हैं। खेलो इंडिया अभियान के तहत सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दे रही है। 2500 से अधिक एथलीटों को खेलो इंडिया अभियान के तहत हर महीने 50,000 रुपए से अधिक दिए जा रहे हैं।

बस्ती तप और त्याग की धरती है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बस्ती महर्षि वशिष्ठ की पावन धरती है। श्रम और साधना, तप और त्याग की धरती है। एक खिलाड़ी के लिए उसका खेल भी एक साधना और तपस्या है जिसमें वो अपने आप को तपाता है। सफल खिलाड़ी का फोकस भी सटीक होता है। तब जाकर वह एक के बाद एक नए पड़ाव पर विजय और सिद्धि हासिल करता है।

No data to display.

सांसद हरीश द्विवेदी करवाते हैं सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन
सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले के लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी 2021 से करवा रहे हैं। सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का आयोजन 10 से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया था। दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 तक है।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में पिटने वाले आसिम को ही पुलिस ने किया गिरफ्तार, लड़की ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

इन प्रतियोगिताओं कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों खेलों में विभिन्न प्रकार का प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। साथ ही इसके अलावा आयोजन के दौरान निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।