
सावन महीने में खपाने के लिए लाया जा रहा सात कुंतल गांजा बरामद
बस्ती. सावन के पहले ही दिन पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े बड़े कारनामें को खुलासा कर दिया। पुलिस ने नशे की इस बड़ी खेप को नारकोटिक्स विभाग के अफसरों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मुखबिर से सूचना मिली कि हरैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गाँव के पास हाईवे पर ट्क से भारी मात्रा में सप्लाई के लिए गांजा भेजा जा रहा है।
सूचना के बाद पीछा करते हुये नारकोटिक्स विभाग ने बस्ती के बड़हर खुर्द गांव के पास घेराबंदी कर के ट्रक को रोकना चाहा मगर ट्रक चालक ने टीम के वाहन को साईड मार दिया, जिसके बाद गाड़ी चालक और गांजा तस्कर वाहन छोडकर फरार हो गये ।
टीम ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया, मौके पर पहुंची हरैया पुलिस व नारकोटिक्स विभाग की टीम ने कंटेनर गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने आयी और जब कन्टेनर की तलाशी लिया तो कन्टेनर मे सामान के बीच मे गत्तो मे रखा 6 कुंतल 81 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसमें सुपारी और काली मिर्च भी लदा हुआ था।
जानकारी देते हुए टीम प्रभारी ने बताया कि कंटेनर नंबर एनएल 01 एए 7900 त्रिपुरा से गांजा लादकर यूपी मे लाया जा रहा था। एनसीबी टीम प्रभारी अपने साथी इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार, दारोगा रमेश श्रीवास्तव और मनीष कुमार के साथ कन्टेनर का पीछा किये। हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा खुर्द गांव के पास पहुंचने पर कंटेनर गाड़ी को रोककर उसे अपने कब्जे मे लेकर हरैया थाने आयी। इस मामले मे पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुट गई है।
पुलिस ने कहा जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे
पुलिस टीम ने कहा कि सावन में खपाने के लिए बस्ती समेते कई और जिले में भी इस तरह के सप्लाई के योजना की सूचना सामने आ रही है। जिसपर हमारी नजर है। उनका कहना था कि बस्ती के साथ ही अन्य जिले के पुलिस इसे लेकर सक्रिय है।
Published on:
28 Jul 2018 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
