
सातवें दिन समाप्त हुआ परिजनों का अनशन, अनशन पर बैठे भाजपा नेता की तबियत बिगड़ने के बाद प्रशासन की हैरानी बढ़ी
बस्ती. बहुचर्चित कबीर तिवारी हत्याकांड की जांच अब एसआईटी कौ सौंप दी गई है। हत्या के खुलासे को लेकर परिजन लगातार अनशन कर रहे थे। आखिरकार रविवार को प्रमुख सचिव गृह ने जानकारी दिया कि अब इस हत्याकांड की जांच एसआईटी के हाथ सौंप दी गई है। जिलाधिकारी से मिली जानकारी के बाद परिजनों ने अपना धरना समाप्त किया। धरने में भाजपा के नेता विनीत तिवारी की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह से हैरान था जिसके बाद आनन फानन में इस जांच को मंजूरी दी गई।
बतादें कि बीते नौ अक्टूबर को आदित्य नारायण उर्फ कबीर तिवारी की बदमाशों ने मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन शिव मंदिर के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन लगातार प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित थे।
आखिरकार कबीर के माता पिता समेत परिजन 18 नवंबर से ही जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे थे।
इनकी मांग थी कि जब तक मामल में सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाएगा तब तक वो धरना समाप्त नही करेंगे। अनशन समाप्त कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास करता रहा। परिजनों को आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन उन्होने किसी की भी नहीं सुनी। लगातार सातवें दिन अनशन में शामिल भाजपा नेता विनीत तिवारी की तबियत अचानक से बिगड़ जाने के बाद प्रशासन जवाब देने की स्थिति में नहीं रहा।
जैसी ही जिलाधिकारी औऱ पुलिस कप्तान को इस बात की जानकारी हुई वो अनशन स्थल जा पहुंचे। सभी इन लोगों को यहां से उठाकर इलाज के लिए असप्ताल ले जाना चाहते थे लेकिन किसी की नहीं सुनी गई।
एसपी हेमराज मीणा का फोन भी नहीं उठाये सीएमओ
इधर जब धरना स्थल पर भाजपा नेता विनीत तिवारी की तबियत बिगड़ गई वो बेहोशी की स्थति में चले गये तो मौके पर डाक्टरों की टीम को बुलाने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मौके से ही सीएमओ को फोनकर स्वास्थ विभाग की टीम बुलाने की बात कही। लेकिन सीएमओ को एसपी ने फोन किया तो उन्होने पुलिस कप्तान का फोन भी नहीं उठाया। इसे लेकर भी वहां कप्तान की खूब किरकिरी हुई।
सांसद भी मौके पर पहुंचे, सीएम से की थी मुलाकात
मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण भाजपा सांसद हरीश द्वविवेदी भी मौके पर पहुंचे। उन्होने कहा कि परिजन लगातार जांच की मांग कर रहे थे इसे लेकर स्थानीय विधायक के साथ मैंने दो दिन पहले सीएम से मुलाकात कर एसआईटी जांच की मांग किया था। उन्होने कहा कि इस हत्याकांड का पूरी पारदर्शिता से खुलासा होना चाहिए।
डीएम ने की पुष्टि
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ने कहा कि उनके पास प्रमुख सचिव गृह ने फोन कर कबीर हत्य़ाकांड की एसआईटी से जांच किये जाने की पुष्टि किया है। इसका आदेश जारी किया जा चुका है। उन्होने कहा कि परिजनों ने अनशन खत्म कर दिया है। जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
Published on:
24 Nov 2019 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
