16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

रहस्यमयी पेड़ से निकल रहे धुएं को रोकने के लिए खुदवाया चबूतरा, बुलायी दमकल, पर नहीं हुआ काम, देखें वीडियो

भारी संख्या में पहुंच रहे स्थानीय लोग, धुआं निकलने का कारण का नहीं चला पता

Google source verification

बस्ती

image

Devesh Singh

Apr 23, 2018

बस्ती. कुछ घटनाएं ऐसी होती है कि जिस सही जबाव मिलना कठिन हो जाता है। बस्ती के सदर तहसील में हुई एक घटना से सभी को परेशान कर दिया है। तहसील में वर्षों से लगे एक नीम के पेड़ से धुआं निकलने लगा। इस बात की जानकारी मिलते ही वहां पर लोगों की भीड़ लग गयी। स्थानीय लोगों को धुआं निकलने कारण समझ नहीं आ रहा था। प्रशासन ने मौके से जेसीबी मशीन मंगा कर चबूतरे को ही खोद डाला, लेकिन धुआं निकलना बंद नहीं हुआ।
यह भी पढ़े:-तस्वीरों में देखें जब पीएम मोदी के इस प्रोजेक्ट पर चढ़ा हरियाली का रंग तो इतना बदल गया नजारा


जिला प्रशासन को लगा कि चबूतरे में कोई ऐसी चीज हो सकती है जिसके चलते ही पेड़ से धुआं निकलने लगा है यदि चबूतरे को ही खोदवा दिया जाये तो धुआं निकलना बंद हो जायेगा। प्रशासन ने सारा चबूतरा खोदवा दिया लेकिन धुआं निकलना बंद नहीं हुआ। इसके बाद दमकल को सूचना भेजी गयी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाडिय़ों ने काफी प्रयास किया लेकिन धुआं निकलने से रोकने में नाकामयाब रहे।
यह भी पढ़े:-मायावती की राह पर सीएम योगी के चलने से अधिकारियों की उड़ी नींद

पहले गर्म हुआ चबूतरा, फिर पेड़ से निकलने लगा धुआं
नीम के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर एक व्यक्ति बैठा था थोड़ी देर में चबूतरा गरम हो गया। इसके बाद पेड़ से धुआं निकलने लगा। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी सभी को दी तो वहां पर भीड़ लग गयी। खास बात यह है कि दमकल के तीन वाहनों ने धुआं रोकने के लिए हजारों लीटर पानी डाल लिया। इसके बाद भी पेड़ से धुआं निकलना नहीं रुका है। इस बात की जानकारी जब अन्य लोगों को हो रही है तो वह धुआं निकलना देखने के लिए पेड़ के पास पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती देने वाले ओमप्रकाश राजभर को लगा झटका, चली गयी इस नेता की कुर्सी
रिपोर्ट-सतीश श्रीवास्तव