31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला संबंधी अपराध, लव जिहाद जैसे मामलों में हो सख्त कारवाई : DIG बस्ती

लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त DIG बस्ती दिनेश कुमार पी. ने बस्ती रेंज के चारों जिलों सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षकों के साथ मीटिंग कर समीक्षा किए।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Feb 18, 2025

सोमवार को DIG बस्ती दिनेश कुमार पी. ने सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती के SP के साथ मीटिंग में रेंज के तीनों जिलों के अपराध के ग्राफ की समीक्षा की। इस दौरान DIG के निरीक्षण में महिला संबंधी अपराधों में वृद्धि का आंकड़ा देखने को मिला।

यह भी पढ़ें:भाजपा नेता का अवैध रिजॉर्ट सील, लाखों की खनन सामग्री जब्त, बड़ी कार्रवाई से खलबली

जघन्य अपराधों पर DIG का सख्त रुख

इस पर DIG ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अधिकारियों को कड़ी कारवाई का निर्देश दिए। इसी तरह SC/ST अधिनियम के मामले भी बढ़े हैं। विवेचनाओं का 60 दिनों के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जघन्य अपराधों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जाए।

गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों की संपति जब्त की जाए

DIG ने कहा कि आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई है। पुरस्कार घोषित 25 हजार व उससे अधिक के अपराधियों की संख्या बस्ती में सात व संतकबीरनगर में दो है। जिनकी टीम गठन कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए। कहा कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत चिह्नित कर संपत्ति जब्त की जाए। गोवध निवारण अधिनियम के वांछित आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी करें।

लव जेहाद प्रकरणों में कड़ी कारवाई की जाए

DIG ने कहा कि लव जेहाद प्रकरणों में पीड़िता की जल्द से जल्द बरामदगी करते हुए जल्द से जल्द आरोप पत्र प्रेषित किया जाए। वाहन चोरी के मुकदमों में आरोपितों की गिरफ्तारी कराते हुए चोरी शुदा वाहनों की शत प्रतिशत शीघ्र होनी चाहिए। सभी मुकदमों में विवेचकगण से ई साक्ष्य एप पर एसआईडी अपलोड करें। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित प्रकरणों में शत प्रतिशत फीडिंग कराई जाए। इसके अलावा अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिया।समीक्षा बैठक में एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन, एसपी बस्ती अभिनन्दन व अन्य अफसर मौजूद रहे।

Story Loader