बस्ती

यूपी में तीन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत…अयोध्या से पवित्र जल लेकर बस्ती लौटते समय भीषण सड़क हादसा

बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के नगर थानांतर्गत बसहवां के करीब रविवार की देर रात तीन कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई।

2 min read
Jul 21, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, बस्ती में भीषण सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत

रविवार देर रात बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां देर रात सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे में दो युवक अयोध्या से जल लेकर अपने घर लौट रहे थे। रात में दो बाइकों की टक्कर में कुल तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

डंपर और स्कूली वैन में भीषण टक्कर, 14 बच्चों को अस्पताल लाया गया, मचा कोहराम

दो बाईकों की भीषण टक्कर, तीन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमार, आकाश और महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। दोनों संत कबीर नगर के बेलहर कलां के रहने वाले थे। सड़क हादसा तब हुआ जब नगर क्षेत्र के फुटहिया के पास एक बाइक से कावड़ यात्री अयोध्या से जल लेने जा रहे थे। वहीं दूसरे वाहन पर दो कावड़ यात्री जल लेकर लौट रहे थे। NH 28 पर नगर थाना क्षेत्र में गोटवा के पास तीनों दुर्घटना का शिकार हो गए। सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दूसरी तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। भीषण टक्कर में दोनों वाहनों की परखच्चे उड़ गए।

प्रदीप कुमार त्रिपाठी, CO कलवारी

बस्ती जिले के नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।डॉक्टरों ने राजकुमार और महेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं आकाश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर मौजूद कलवारी CO प्रदीप कुमार त्रिपाठी के अनुसार NH 28 पर रात करीब 10:30 बजे दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें

UP में साजिश के चलते हुए कांवड़ यात्रा में बवाल? 5 वायरल मामलों की पूरे देश में चर्चा; क्या बोले CM योगी से लेकर विपक्षी नेता

Published on:
21 Jul 2025 02:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर