18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today UP Weather: साफ रहेगा आसमान, सिर्फ इन 12 जिलों में हो सकती है रिमझिम बारिश

Today UP Weather: आज का मौसम प्रदेश भर में साफ रहेगा। कहीं-कहीं आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं। आज यूपी के सिर्फ 12 जिलों में हल्की फुलकी बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

Aniket Gupta

Aug 26, 2023

Today UP Weather

साफ रहेगा आसमान, सिर्फ इन 12 जिलों में हो सकती है रिमझिम बारिश

Today UP Weather: आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। गर्मी और उमस भी बढ़ सकती है। हालांकि कहीं-कहीं आसमान में काले बादल भी मंडराते दिखेंगे। लेकिन, आज अधिकांश जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अभी अभी एक ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले 4 दिनों से प्रदेश में मानसून सक्रीय था, जिसकी वजह से अच्छी बारिश देखने को मिली। लेकिन, आज जो मौसम को लेकर स्थिति बन रही है, वह मानसून को लेकर अनुकूल नहीं है और इसकी वजह से आज मानसून का खासा असर प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग ने आज यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा समेत 12 जिलों में रिमझिम बारिश की संभावना जताई है।

गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थ नगर समेत 12 जिलों में होगी बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के सीनियर मौसम विज्ञानी के अनुसार आज यूपी एक अधिकांश जिलों में तेज धुप निकलने की संभावना है। साथ ही, इन जिलों में उमस और तपिस भी बढ़ेगी। वहीँ, विभाग के अनुसार आज यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और आसपास के क्षेत्रों में हल्की फुलकी बारिश हो सकती है। इसको लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी किये गए हैं।