2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 रुपए वाले दिहाड़ी मजदूर के खाते में 221 करोड़ का ट्रांजेक्शन, इनकम टैक्‍स विभाग ने भेजा नोटिस तो उड़ गए होश

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के शिव प्रसाद निषाद के खाते से अरबों का लेन- देन हुआ। इसका उन्हें पता भी नहीं था, लेकिन जैसे ही घर पर इनकम टैक्‍स का नोटिस पहुंचा तो परिवार वालों के होश उड़ गए।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

Anand Shukla

Oct 17, 2023

Transaction-worth 221 crore from laborer Income Tax Department sent a notice then shocked

बस्ती के शिव प्रसाद निषाद के खाते में 221 करोड़ रुपए का लेन- देन हुआ है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते में 221 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। इस बात की जानकारी जैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को हुई तो घर पर नोटिस भेज दिया। जब घर वालों ने आयकर विभाग की चिट्ठी को पड़ोसी से पढ़ाया तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

दरअसल बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के रहने वाले शिव प्रसाद दिल्ली में पत्थर घिसाई का काम करते हैं। नोटिस में शिव प्रसाद निषाद के बैंक खाते से 221 करोड़ रुपए का लेनदेन दिखाया गया। चिट्ठी में उनसे 20 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज लेकर हाजिर होने को कहा गया है। जैसे ही इस बात की जानकारी दिल्ली में मजदूरी कर रहे शिवप्रसाद को हुई तो वह दिल्ली से भाग कर बस्ती पहुंचा।

इनकम टैक्स ऑफिसरों से की मुलाकात
इसके बाद शिव प्रसाद ने आयकर विभाग में पहुंच कर इनकम टैक्स अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि साहब मैं दिल्ली में 500 रुपये की दिहाड़ी पर पत्थर घिसाई काम करता है। इतने पैसों का किसने लेनदेन किया है मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

शिव प्रसाद ने अधिकारियों को बताया कि उसके पैन कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल कर लिया है। जिस खाते से 221 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया उस बैंक अकाउंट के बारे में उसकी कोई जानकारी नहीं है। जो तीन खाते उसके हैं उनमें कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया है। अरबों रुपए के ट्रांजेक्शन को लेकर आयकर और पुलिस विभाग दोनों एक्टिव हो गए हैं और जांच शुरू कर दी है।

इस मामले की जा रही है जांच
वहीं, बस्ती जिले के एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं कि इतने बड़े अमाउंट को जिन खातों से ट्रांजेक्शन किया गया है उनकी जांच की जाए। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बसपा नेता अनुपम दुबे के घर में लगी आग, कल ध्वस्त हुआ था करोड़ों का होटल