25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोट दोगुना करने का सब्जबाग दिखा करते थे ठगी, गिरफ्तार

एक को छोड़कर सभी आजमगढ़ के निवासी

less than 1 minute read
Google source verification
frauds arrested

झांसा देकर करते थे ठगी

बस्ती. पुलिस ने नोट दोगुना करने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। स्विफ्ट डिजायर कार से जिन नोटों से झांसा देते थे उनकी गड्डी, 71 हजार नकद बरामद करने के साथ ही पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य भ्रमणशील रहते हैं और भोले-भाले ग्रामीणों को दोगुना नोट देने का सब्जबाग दिखा अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े एक को छोड़कर सभी आजमगढ़ के निवासी हैं, जिनके खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज है। इसका खुलासा तब हुआ जब जिले के एक टप्पेबाज को पीड़ित ने पहचान लिया और इसकी सूचना कलवारी पुलिस को दी। कलवारी पुलिस ने जब लोरिक यादव निवासी धनवा को रडार पर लिया तो एक-एक कर गैंग के लोग सामने आते गए। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों में सिर्फ एक कलवारी जनपद बस्ती का है बाकी सभी आजमगढ़ जनपद के निवासी हैं। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा भी की।

By: Satish Srivastava