scriptइंस्टाग्राम पर कॉस्मेटिक सर्जरी, वेट लॉस को बढ़ावा देने वाली पोस्ट पर प्रतिबंधित | Banned posts promoting cosmetic surgery and weight loss on Instagram | Patrika News

इंस्टाग्राम पर कॉस्मेटिक सर्जरी, वेट लॉस को बढ़ावा देने वाली पोस्ट पर प्रतिबंधित

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2019 04:47:09 pm

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने 18 साल से कम उम्र के किशारों के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी और विभिन्न वजन घटाने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने वाली पोस्टों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की

इंस्टाग्राम पर कॉस्मेटिक सर्जरी, वेट लॉस को बढ़ावा देने वाली पोस्ट पर प्रतिबंधित

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने 18 साल से कम उम्र के किशारों के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी और विभिन्न वजन घटाने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने वाली पोस्टों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने 18 साल से कम उम्र के किशारों banned-posts-promoting-cosmetic-surgery-and-weight-loss-on-instagramके लिए कॉस्मेटिक सर्जरी और विभिन्न वजन घटाने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने वाली पोस्टों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है। इस पहल के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर इस तरह के पोस्टों को नहीं देख पाएंगे।

इंस्टाग्राम की पब्लिक पॉलिसी मैनेजर एम्मा कॉलिंस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कुछ पोस्ट 18 वर्ष से कम आयु के यूजर्स से छिपाए जाएंगे, जबकि अन्य को इंस्टाग्राम के साथ साथ मूल कंपनी के प्लेटफॉर्म फेसबुक से हटा दिया जाएगा।

कॉलिंस ने कहा कि, हम इंस्टाग्राम को प्रत्येक यूजर के लिए सकारात्मक स्थान बनाना चाहते हैं और यह नीति दबाव को कम करने के लिए हमारे चल रहे काम का हिस्सा है जिसे लोग सोशल मीडिया के परिणामस्वरूप कभी-कभी महसूस कर सकते हैं।

अभिनेत्री जमीला जमील सहित सोशल मीडिया यूजर्स लंबे समय से वेट लॉस को बढ़ावा देने के लिए किम और क्लो कार्दशियन और काइली जेनर जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों की आलोचना कर रहे हैं। जमीला ने पिछले साल नवंबर में ट्वीट किया था, जो वायरल हो गया था, उसमें कहा गया था, क्या मशहूर हस्तियां और प्रभावशाली व्यक्ति सच में इन डाइट/डिटॉक्स प्रोडकट को लेकर हमारे साथ इमानदार हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो