
Benefits Of Ghee For Skin
Benefits Of Ghee For Skin: घी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। तभी तो बड़े-बुजुर्ग घी को हेल्थ के लिए लाभकारी मानते हैं। एक तरफ इसको खाने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है। साथ ही सेहत को भी बहुत फायदा पहुंचाता है। इसके अलावा यह हमारी स्किन के लिए भी काफी गुणकारी है। घी के इस्तेमाल से स्किन को हेल्दी बनाए रखा जा सकता है।
हेल्दी-फ्लॉलेस स्किन के लिए घी से बेहतर और कुछ नहीं। घी एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से हम स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि स्किन के लिए घी का सेवन किस प्रकार कर सकते हैं।
लिप बाम की तरह करें इस्तेमाल
पानी कम पीने की वजह से अक्सर हमारे होंठ फटने लगते हैं और होंठों में लगातार ड्राईनेस बनी रहती है। इससे राहत पाने के लिए घी का लिप बाम की तरह इस्तेमाल करने से फायदा मिलेगा। इसके लिए घी को अंगुली में लिप्स की मसाज करें। इससे आपके होंठ मॉइस्चराइज्ड होंगे साथ ही कलर भी गुलाबी होने लगेगा।
स्किन करें स्क्रब
कई बार हाथ-पैरों की स्किन भी ड्राई हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए घी का इस्तेमाल स्क्रब के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच घी को बेसन और दूध में मिलाकर पेस्ट को चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी मसाज करें। इससे स्किन सॉफ्ट होने के साथ चमकदार हो जाएगी।
फेस मास्क
स्किन पर निखार लाने के लिए घी को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घी में हल्दी और बेसन मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से स्किन में गजब का निखार आएगा। साथ ही आपकी स्किन दमकने लगेगी।
मॉइस्चराइजर
घी का इस्तेमाल आप मॉइस्चराइजर क्रीम की तरह भी कर सकते हैं। इसके लिए आप घी को एलोवेरा जेल मिलाकर इसे हल्के हाथों से चेहरे और गले पर लगाएं। ये आपको इंस्टेंट नेचुरल ग्लो देगा।
Published on:
29 Aug 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
