scriptत्वचा के दाग-धब्बे दूर करती है चिरौंजी, जानें इसके अन्य फायदे | Chironji removes skin scars | Patrika News

त्वचा के दाग-धब्बे दूर करती है चिरौंजी, जानें इसके अन्य फायदे

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2018 05:07:40 pm

आइये जानते हैं चिरौंजी के फायदों के बारे में…

chironji-removes-skin-scars

आइये जानते हैं चिरौंजी के फायदों के बारे में…

चिरौंजी देखने में छोटी होती हैं लेकिन फायदे बड़े करती है। चिरौंजी खाने से शरीर की कमजोरी और मूत्र संबंधी रोग दूर होते हैं। चिरौंसी से शरीर की जलन और मुंह के छाले भी ठीक होते हैं। यह कफ में भी आराम देती है। आइये जानते हैं चिरौंजी के फायदों के बारे में…

चिरौंजी को दूध में पीसकर चेहरे पर लेप करने से कील-मुहांसे, दाग, धब्बे दूर होते हैं। पानी में पीसकर इसका लेप करने से त्वचा मुलायम और दाग-धब्बे दूर होते हैं।

मुंह में छाले होने पर चिरौंजी चबाकर इसका रस कुछ देर मुंह में रखकर निगल जाएं, इससे छालों में आराम मिलेगा।
शरीर पर लाल उभरे हुए चकत्ते और उनमें खुजली होने पर चिरौंजी के पांच-सात दाने एक साथ मुंह में रखकर कई मिनट तक चबाएं। यह उपाय दिन में पांच-सात बार करें।

चिरौंजी और किशमिश की 30 ग्राम मात्रा सुबह नाश्ते में दूध के साथ लेने से शरीर में रक्त और हीमोग्लोबिन बढ़ता है। इसे लेने से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है और उनमें एनर्जी लेवल भी बना रहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो