25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिंपल के दागों ने छीनी चेहरे की खूबसूरती, ऎसे पाएं बेदाग दमक

स्किन क्लिनिक्स में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए बैकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Divya Singhal

Jan 13, 2015

पिंपल्स के दाग एक बहुत बड़ी समस्या है। इससे चेहरे की खूबसूरती बिगड़ने लगती है।
कई बार पिंपल्स खत्म होने के बाद भी चेहरे पर उनके निशान रह जाते हैं। पिंपल्स
जल्दी ठीक करने के चक्कर में उन्हें फोड़ देने से भी इस तरह की समस्या पैदा हो जाती
हैं। फिर इन्हें मिटाने के लिए आप तरह-तरह की महंगी क्रीम इस्तेमाल करती हैं। लेकिन
इन क्रीम्स से स्किन पर साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऎसे कुछ
आसान घरेलू उपाय जो आपको पिंपल्स की दागों से छुटकारा देंगे।


जैतून का
तेल

जैतून का तेल की कुछ बूंदे पिंपल्स के दागों पर लगाएं। जैतून का
तेल चेहरे की रंगत को निखारता है, जिससे दाग फीके पड़ने लगते हैं और धीरे-धीरे करके
पूरे मिट जाते हैं।

आलू
आलू को स्लाइस में काट लें और उसे चेहरे पर
हल्के हाथ से रगड़ें। जब स्लाइस सूख जाएं तो दूसरी इस्तेमाल करें। ऎसा 10-15 मिनट
तक करें। फिर चेहरे को सूखने दें। जब चेहरा सूख जाए तो पानी से धो लें। इसके बाद
चेहरे पर मॉस्चराइजर जरूर लगाएं, वरना चेहरा रूखा लगने लगेगा। इसका इस्तेमाल हफ्ते
में 3-4 बार ही करें।

नींबू का रस
पिंपल्स के दाग पर नींबू का रस
लगाइए और उसे सुखने दी जिए। सुखने के बाद चेहरा धो लें। यह उपाय शाम के वक्त ही
करें। अगर दिन में दागों पर नींबू का इस्तेमाल क रती हैं तो सनस्क्रीन लोशन जरूर
लगाएं।

बैकिंग
सोडा

अपने फेसवॉश में एक चुटकी बैकिंग सोडा मिलाएं और ठंडे पानी से
चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन में थोड़ी झनझनाहट होगी। अक्सर स्किन क्लिनिक्स में
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी यह उपाय किया जाता है। ध्यान रहें इसे चेहरे पर
15-20 सैकंड से ज्यादा देर ना रखें।

शहद
एक मिट्टी के बर्तन में शहद लेकर उसमें
एलोविरा जेल मिलाएं । अब इस मिश्रण में कुछ नीम की पत्तियां क्रश करके डाल दें । इस
पूरे मिश्रण को एक दिन के लिए किसी ठ ंडी जगह पर रख दें। अगले दिन इस मिश्रण में
रोज वाटर (गुलाब जल) मिलाकर पिंपल्स के दागों पर लगाएं। सुखने पर चेहरा धो लें। इसे
रोज लगाने से पिंपल्स के दाग मिट जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image