scriptघर में तैयार बेसन बॉडी पॉलिशिंग उबटन से पाएं मुलायम आैर निखरी त्वचा | Gram flour Wonder Beauty Ingredient for glowing skin | Patrika News

घर में तैयार बेसन बॉडी पॉलिशिंग उबटन से पाएं मुलायम आैर निखरी त्वचा

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2019 04:15:27 pm

चेहरे की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए बेसन का उपयाेग मास्क, उबटन और स्क्रब के ताैर पर पुराने समय से किया जाता रहा है

gram flour for beauty

घर में तैयार बेसन बॉडी पॉलिशिंग उबटन से पाएं मुलायम आैर निखरी त्वचा

चेहरे की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए बेसन का उपयाेग मास्क, उबटन और स्क्रब के ताैर पर पुराने समय से किया जाता रहा है।बेसन का नियमित उपयाेग जहां त्वचा की खूबसूरती बनाएं रखता है, वहीं अनचाहे बालाें से मुक्ति दिलाता है। आज हम आपकाे बताने जा रहे है बेसन से त्वचा की खूबसूरती निखारने वाले कुछ घरेलू उबटन के बारे में:-
बेसन हेयर रिमूवल उबटन
यह उबटन आपकी त्वचा से अनचाहे बालाें काे हटाने में मदद करता है। इसके लिए आप आधा कप बेसन, 2 नींबू का रस
1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच ताजा क्रीम, थाेड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करलें।इस पेस्ट काे अच्छी तरह से मिलाएं और शरीर पर लगाएं। जब यह पूरी तरह से सूख जाए हाथाें से विपरीत दिशा में रगड़ें।
बेसन का मास्क- सूखी त्वचा
अगर आपकी त्वचा रूखी और शुष्क है और आप झटपट वेक-अप मास्क चाहते हैं, तो इस मास्क को आजमाएँ और इसके लिए आप 3 चम्मच बेसन, 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच ताजा क्रीम आैर थाेड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट काे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। फिर ठड़े दूध की छपकी लगाकर रगड़कर उतार लें। इससे आपकी त्वचा मुलायम आैर खूबसूरत हाे जाएगी।
बेसन ऑयली स्किन स्क्रब
तेलिया त्वचा, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स काे दूर करने के लिए 3 चम्मच बेसन, 2 चम्मच लाल मसूर दाल पाउडर, आधा नींबू का रस, आधा चम्मच कपूर पाउडर काे गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट काे शरीर पर लगा सूखने दें। जब थाेड़ी सी नमी रह जाए तब हल्के हाथाें से रगड़े। इससे आपके ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स सब बाहर हाे जाएंगे।
बेसन बॉडी पॉलिशिंग उबटन
त्वचा अक्सर रूखी, सूखी और नीरस दिखती है और आप मृत त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं ताे आधा कप बेसन, आधा कप हरी मूंग दाल पाउडर, चावल के आटे का चौथाई कप, आधा कप संतरे के छिलके का पाउडर, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच ताजा क्रीम, 2 चम्मच बादाम का तेल, थाेड़ा सा फुल फैट क्रीम दूध आैर गुलाब जल लेकर पेस्ट बना लें। नहाने से पहले अपने शरीर पर लगा लें आैर सूखने से पहले रंगड़ कर उतार दें। इससे आपकी त्वचा चमकदार हाे जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो