29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HEALTH TIPS : ज्यादा हंसने से चेहरा क्यों हो जाता है लाल?

यह सवाल हमें जालौर राजस्थान से जयराम बिश्नोई ने भेजा है। इनकी उम्र हैं 18 वर्ष। जानिए स्किन एक्सपर्ट के जवाब।

less than 1 minute read
Google source verification
HEALTH TIPS

सवाल : धूप में जाने से शरीर में कुछ चुभने लगता है। ऐसा करीब 15-20 मिनट तक होता है। कई बार ज्यादा हंसने से भी यह समस्या होती है। कोई इलाज बताएं?
-जयराम बिश्नोई, (18 वर्ष), जालौर
जवाब : यह समस्या शरीर के तापमान बढऩे के दौरान होती है। इससे शरीर में हिस्टामिन नामक कैमिकल त्वचा में से रिलीज होता है। इसलिए शरीर में खुजली सी होती है और जब तापमान संतुलित हो जाता है तो खुजली बंद हो जाती है। एक्सरसाइज या कोई शारीरिक गतिविधि करते समय भी हो सकती है। कई बार यह दिक्कत बिस्तर में जाने पर भी हो सकती है। इसको कॉलिनॢजक आर्टिकेरिया कहते हैं। ऐसे लोगों को सीधे धूप में जाने जाने से बचना चाहिए। यदि जाना जरूरी है तो सबसे पहले चेहरा व पूरे शरीर को कवर करें और छाता लगाएं। मरीज को एंटीएलर्जिक दवाएं दी जाती है।
एक्सपर्ट : डॉ. अमित तिवारी, त्वचा रोग विशेषज्ञ, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर