
Homemade Aloe Vera Soap
Homemade Aloe Vera Soap : अगर आप भी बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले साबुन से परेशान हो चुके हैं तो आज हूँ आपको घर पर ही नेचुरल तरीके से साबुन बनाने की विधि बताएंगे। जो लोग नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की देखभाल करना चाहते हैं,उनके लिए होम मेड एलोवेरा शॉप एक बढ़िया तरीका हो सकता है। एलोवेरा आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। मेडिसिन से लेकर ब्यूटी प्रोडेक्ट्स में एलोवेरा का यूज किया जाता है। एलोवेरा आपको आसानी से हर जगह मिल जाता है। जब स्किन की देखभाल की बात आती है तो एलोवेरा का नाम सबसे पहले आता है। इस विधि से बनाया गया साबुन सेंस्टिव स्किन के लिए काफी अच्छा है।
यह भी पढ़े-Gall Bladder Surgery : गॉल ब्लैडर सर्जरी के बाद कैसी होनी चाहिए डायट, भूलकर भी ना खाएं ये चीजें
Homemade Aloe Vera Soap : सभी लोगों की चाहत होती है सॉफ्ट स्किन और स्किन को सॉफ्ट रखने और चेहरे पर निखार लाने में एलोवेरा सबसे अच्छा उपाय हो सकता है। रोजाना अगर आप एलोवेरा से बने साबुन से नहाते है , तो आपकी स्किन हमेशा खूबसूरत और चमकदार बनी रहेगी। आप अपने घर में ही एलोवेरा का ये साबुन बड़ी आसानी से बना सकते हैं। जिससे आपकी स्किन हमेशा चमकती रहेगी।
एलोवेरा साबुन बनाने के लिए सामग्री
- एलोवेरा का ताजा जेल - 110 ग्राम
- कास्टिक सोडा - 110 मिलीलीटर
- इसेंशियल ऑयल - 8 से 10 बूंद
- पानी - 250
- ऑलिव ऑयल - 750 मिलीलीटर
यह भी पढ़े-Vegetables For Weight Loss: इन 4 सब्जियों को अपनी डाइट में करें शामिल, तेजी से कम होगा वजन
एलोवेरा साबुन बनाने की विधि
अगर आप घर में एलोवेरा का साबुन बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी को गर्म कर लें। जब पानी पूरी तरह से उबल जाए तो पानी को ठंडा करने के लोए रख दें । इसके बाद पानी में कास्टिक सोडा मिलाकर कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसमें ऑलिव ऑयल को गर्म करके इसमें पानी और कास्टिक सोडा का घोल मिला दें। मिश्रण को गाढ़ा करने के लिए इसे चलाते रहें। अब एलोवेरा के पत्तों से पल्प निकालकर उसे ब्लेंड कर ले और उसका जेल बना लें। एलोवेरा जेल और इसेंशियल ऑयल के मिश्रण को आपस में मिला दें। आप जिस शेप का साबुन बनाना चाहते है उस शेप का खांचा लेकर उसमे जेल को भर दें। पूरी तरह से जमने के बाद इसे अलग कर लें।
यह भी पढ़े-Juice For Constipation: अगर कब्ज की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे ये जूस, आज से ही अपनी डाइट में करे शामिल
Reduce skin irritation स्किन में होने वाले जलन को करें कम
घर में बने एलोवेरा साबुन के इस्तेमाल से स्किन पर चकत्ते, खुजली, जलन और अन्य नुकसान से राहत मिलती है। एलोवेरा के स्किन संबंधी प्रभावों में बेहद लाभकारी बताया गया है । एलोवेरा में एंटी-फंगल और जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं। ये स्किन की सूजन, सोरायसिस, जलन, को कम करने में मदद करता है।
Moisturizes the skin स्किन को मॉइस्चराइज करता है
एलोवेरा स्किन के लिए एक अच्छा पदार्थ है। एलोवेरा में म्यूकोपॉलीसेकेराइड पाया जाता है। जो आपकी स्किन से नमी को बाहर नहीं निकलने देते हैं। यह कोलेजन और इलास्टिन फाइबर के उत्पादन को भी बढ़ावा देने में मदद करता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
24 Jul 2023 03:45 pm
Published on:
24 Jul 2023 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
