scriptHome Remedies – त्वचा को साफ व खूबसूरत बनाती है कलौंजी, जानें इसके अन्य फायदे | kalaunjee makes the skin clean and beautiful | Patrika News

Home Remedies – त्वचा को साफ व खूबसूरत बनाती है कलौंजी, जानें इसके अन्य फायदे

locationजयपुरPublished: Dec 20, 2018 01:53:45 pm

Home Remedies – कलौंजी को पीसकर इसमें हल्का पानी मिलाएं और चेहरे की त्वचा पर लेप करें और आधे घंटे बाद धो लें। इससे त्वचा मुलायम व खूबसूरत बनती है।

kalaunjee-makes-the-skin-clean-and-beautiful

इसे पीसकर पानी में मिलाएं, अब सिर की त्वचा पर लेप करें और आधे घंटे बाद धो लें। इससे त्वचा मुलायम व खूबसूरत बनती है।

कलौंजी को पीसकर इसमें हल्का पानी मिलाएं और चेहरे की त्वचा पर लेप करें और आधे घंटे बाद धो लें। इससे त्वचा मुलायम व खूबसूरत बनती है। कलौंजी को पीस लें, इसे सिरके में मिलाकर रात को सोते समय चेहरे पर लेप करें। सुबह पानी से धो लें। ऐसा करने से एक सप्ताह में मुंहासे, चेहरे के दाग-धब्बे, नीली और काली झाइयां खत्म हो जाती हैं। कलौंजी पानी में पीसकर दाद, खुजली पर लगाने से चर्म रोग दूर होते हैं।

पेट संबंधित रोगों का इलाज

कलौंजी, धनिया, भुना हुआ सफेद जीरा, काली मिर्च, सेंधा नमक सभी 50-50 ग्राम, दाल चीनी, तेजपत्ता, सोंठ, अमचूर सभी 25-25 ग्राम, घी में भुनी हींग और हल्दी 12 ग्राम को मिलाकर चूर्ण बना लें। इसे दाल, सब्जी, पुलाव आदि में थोड़ा-थोड़ा डालकर खाने से बदहजमी, खट्टी डकारें, उल्टी, भूख ना लगना और गैस बनने की तकलीफ दूर होती है।

कलौंजी को ऊनी कपड़ों में रखने से उनमें कीड़े नहीं लगते।

कलौंजी को पीस कर बालों पर लेप लगाने से बाल मुलायम, घने और लंबे होते हैं और उनका दोमुंहा होना रुक जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो