scriptजानें चेहरे पर दलिया और उबटन लगाने के फ़ायदे | Know the benifits of daliya and ubtan | Patrika News

जानें चेहरे पर दलिया और उबटन लगाने के फ़ायदे

locationनई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 09:53:06 pm

Submitted by:

Divya Kashyap

लियर और खूबसूरत चेहरा किसे नही पसंद। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर जानकारी देंगे की कैसे दलिया और उबटन आपके चेहरे पर निखार लाता है ।

Know the benifits of daliya and ubtan

जानें चेहरे पर दलिया और उबटन लगाने के फ़ायदे

नई दिल्ली। सालों से हमारे घरों में उबटन का इस्‍तेमाल होता रहा है। चेहरे पर न‍िखार के ल‍िए दादी-नानी उबटन लगाने की सलाह देती हैं। उबटन स्‍क‍िन पर फेसपैक और स्‍क्रब का काम एक साथ करता है। इस लेख में हम आपको दलि‍या से उबटन बनाने का तरीका बताएंगे। दल‍िया हमारी सेहत और स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है।
यह भी पढ़ें

जानें कैसे एक्सर्साइज के मदद से आप कर सकते हैं एंजाइटी को दूर

उबटन बनाने का तरीका

1.उबटन बनाने के ल‍िए आप एक कटोरी की मात्रा ज‍ितना दल‍िया लें।
2.दल‍िया को आप म‍िक्‍सी में चलाकर पाउडर बना लें, आप उबटन में दरदरा 3.दल‍िया भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
अब दल‍िया के म‍िश्रण में गुलाब जल म‍िलाएं, आप चाहें तो एलोवेरा जेल भी म‍िला सकते हैं।
4.अब इसमें कच्‍चा दूध म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें, कोश‍िश करें क‍ि ताजे दूध से ही उबटन बनाएं।
5.अगर आपकी स्‍क‍िन ऑयली है तो आप कच्‍चे दूध की जगह पेस्‍ट में गुनगुना पानी भी म‍िला सकते हैं।
6.अब इस म‍िश्रण में हल्‍दी पाउडर म‍िलाकर पेस्‍ट तैयार करें।

लगाने का समय
दल‍िया से बना उबटन आप कभी भी लगा सकते हैं पर पूरे द‍िन न‍िखार के ल‍िए आप इसे सुबह के समय लगाएं। अगर आप बाहर जाते हैं तो उबटन लगाने से आपके चेहरे को प्रदूषण से भी प्रोटेक्‍शन म‍िलेगी और चेहरा मुरझाया हुआ सा भी नहीं नजर आएगा। आप दल‍िया से बने ओटमील में शहद म‍िलाकर इस्‍तेमाल करें तो स्‍क‍िन बाहर जाने से ड्राय नहीं होगी।

फायदा
डैड स्‍क‍िन सैल्‍स न‍िकालने के ल‍िए आप दल‍िया से बने उबटन के फायदे उठा सकते हैं, इससे स्‍क‍िन में मौजूद डैड सैल्‍स, धूल, एक्‍सट्रा ऑयल बाहर न‍िकल जाता है ज‍िससे आपकी त्‍वचा साफ होती है।


वैसे तो इस उबटन को नैचुरल इंग्रीड‍िएंट्स के साथ तैयार किया गया है पर अगर आपकी स्‍क‍िन में इस उबटन को लगाने से खुजली या जलन हो तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो