नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 03:09:51 pm
Namita Kalla
Mosquito, Insect Bites Desi Cure: गर्मी के मौसम में कीटाणु, मच्छर और कीड़े अक्सर परेशान करते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल मुश्किल हो जाती है। यहां तक की कई बार मच्छर या किसी कीड़े के काटने से त्वचा पर रैश और खुजली होने लगती है। इस तरह की आम समस्या से आराम पाने के लिए कुछ होम रेमेडीज दी गयी है:
Mosquito, Insect Bites Desi Cure: गर्मियों में क्या कभी आपने अपनी त्वचा पर अचानक लाल रैश, सूजन या खुजली महसूस की है ? क्या कभी आपको लगा है जैसे किसी ने आपको चुमटी काटी है और आपकी स्किन पर खारिश महसूस हो रही है? यदि ऐसा है तो आप पर किसी मच्छर, मक्खी या इन्सेक्ट ने अटैक किया है। गर्मियों के दिनों में मच्छर और कीड़े का काटना काफी आम परेशानी है। इनके काटने से अक्सर त्वचा पर लाल रैश, सूजन, खुजली और कभी-कभी दर्द भी होता है। इसका कारण यह है की जब यह कीटाणु हमें काटते है तो वे त्वचा पर लार छोड़ता है, जो कुछ व्यक्तियों में एलर्जी को ट्रिगर कर सकता है जिससे खुजली और सूजन हो जाती है। कुछ मामलों में, मच्छर या कीड़े के काटने से हल्का दर्द या चुभने वाली सनसनी हो सकती है। अधिकांश केस में कुछ दिनों के अंदर यह अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों को अधिक गंभीर घाव अनुभव हो सकता है, जिन्हें मेडिकल केयर की आवश्यकता होती है। हालांकि छोटे-मोटे रैश, खुजली और चुभन का उपचार होम रेमेडीज से किया जा सकता है।