7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Multani Mitti Face Pack Benefits: मानसून में मुल्तानी मिट्टी से बने ये 3 फेसपैक कर देंगे कमाल

Multani Mitti Face Pack Benefits: मानसून में अधिकतर हमारी त्वचा रूखी और बेजान सी हो जाती है। यदि आप स्किन में पहले जैसे निखार या ग्लो पाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। कुछ फेसपैक के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।

3 min read
Google source verification
Multani Mitti Face Pack Benefits

Multani Mitti Face Pack Benefits

नई दिल्ली। Multani Mitti Face Pack Benefits: मॉनसून का मौसम बहुत ही सुहाना होता है। इस मौसम में आपको अपनी त्वचा का स्पेशल ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इस सीजन में वातावरण में नमी होने के कारण पिम्पल्स और छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। जिनकी स्किन ऑयली हो उनको तो और ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वातावरण में बहुत ज्यादा नमी रहती है जिसकी वजह से पिम्पल्स होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। मानसून के सीजन में ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की भी परेशानी स्किन में हो जाती है। हमारा चेहरा बेजान और रूखा-सूखा लगने लगता है। इन सबसे बचने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी से बने हुए फेसपैक का यूज़ कर सकते हैं। ये फेसपैक आपके स्किन को कोमल बना देगा और आपकी स्किन पूरे दिन तरोताजा भी रहेगी।

आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से बने हुए इन फेसपैक्स के बारे में

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी

बरसात के सीजन में अक्सर बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा दो गुना बढ़ जाता है। इसलिए हमें इस मौसम में अपने स्किन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। इनसे बचने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) के साथ हल्दी का प्रयोग सकते हैं। सबसे पहले आप एक छोटी लें। इसमें दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें। अब इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालें। इन्हें गुलाबजल की मदद से अच्छे से पेस्ट बनाएं और चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। 20 से 25 मिनट तक इसे लगा रहने दें। फिर सादे पानी से मुंह को अच्छी तरह धो लें। इसके बाद अपनी मन-पसंद कोई भी क्रीम लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन बहुत ही कोमल हो जाएगी और पिम्पल्स भी नहीं निकलेगें।

यह भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी का कैसे करें रूखी त्वचा में इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी और आलू का रस

आलू का रस चेहरे और आंखों के नीचे लगाया जा सकता है। यदि आप आलू के रस को फेस में इस्तेमाल करते हैं तो ये चेहरे की रंगत को बढ़ाते हैं। स्किन में कील मुंहासे की समस्या को कम करते हैं। आप आलू के रस के साथ मुल्तानी मिट्टी का यूज़ भी कर सकते हैं।

एक आलू से उसका रस अच्छे से निकाल लें। फिर एक कटोरी लें उसमें लगभग दो चम्मच मुलतानी मिट्टी डालें उसमें आलू के रस को मिला लें अच्छी तरह से। आप चाहें तो दो-तीन बूंद गुलाबजल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें। 20 मिनट बाद आप हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। और मॉइश्चराइजर लगा लें। यदि ऐसा आप रोज करेंगे तो आपके चेहरे में निखार आएगा।

यह भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी रखेगी गर्मी में आपके स्किन का ध्यान

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा की बहुत सारी समस्याओं को खत्म कर देता है। इसलिए आप अपने चेहरे में रोजाना मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी में यदि आप एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाएंगे तो इसका फायदा दोगुना तक बढ़ जाता है और पिम्पल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या भी दूर हो जाती है।

सबसे पहले एक कटोरी लें उसमें 1 स्पून एलोवेरा जेल डालें और 1 स्पून मुल्तानी मिट्टी को डाल कर अच्छे से मिक्स करें। इसे आप अपने चेहरे में 20 मिनट तक लगाएं। फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन खूबसूरत हो जाती है।

यह भी पढ़ें:बारिश के मौसम में कैसे रखें अपनी स्किन का ध्यान