scriptएक चम्मच करेले के रस से बनेगी स्कीन फेयर (गोरी), चिकनी व आकर्षक | One spoon of bitter gourd (Kerala juice) will make your skin glowing, fair and attractive | Patrika News
सौंदर्य

एक चम्मच करेले के रस से बनेगी स्कीन फेयर (गोरी), चिकनी व आकर्षक

करेले के रस में कई एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो त्वचा पर लगाने पर असरकारी प्रभाव दिखाते हैं

May 30, 2015 / 11:33 am

सुनील शर्मा

Karela juice benefit

Karela juice benefit

करेले के कड़वेपन की वजह से भले ही ज्यादा लोग इसे नापसंद करते हों लेकिन इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो हमें निरोगी बनाए रखने में खासे मददगार साबित हो सकते हैं।
इसमें अधिक मात्रा में विटामिन-ए, बी और सी होते हैं। यह कैरोटीन, बीटाकैरोटीन, लूटीन, आयरन, जिंक और मैगनीशियम से भरपूर होता है।
इससे चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासे व त्वचा रोगों में लाभ होता है।
रोजाना खाली पेट करेले के जूस में नींबू का रस मिलाकर छह महीने तक पिएं, त्वचा पर असर दिखेगा।
बवासीर होने पर एक चम्मच करेले के रस में शक्कर मिलाकर लगातार एक महीने तक पीने से राहत मिलती है।

Home / Health / Beauty / एक चम्मच करेले के रस से बनेगी स्कीन फेयर (गोरी), चिकनी व आकर्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो