scriptखिली-खिली त्वचा के लिए चावल का पानी | Rice water for shiny skin | Patrika News

खिली-खिली त्वचा के लिए चावल का पानी

locationजयपुरPublished: Jul 23, 2019 07:25:04 pm

चावल से पानी छानकर अलग करें और इससे चेहरे पर 15 मिनट तक मसाज करने के बाद साफ पानी से चेहरा धोलें

beauty tips

खिली-खिली त्वचा के लिए चावल का पानी

चावल के अलावा इसका पानी भी सेहत के लिए फायदेमंद है। चावल को पकाने में इस्तेमाल होने वाले पानी में कई गुण छिपे होते हैं। यह चेहरे व बालों को बहुत फायदा पहुंचाता है। इसमें कई पौष्टिक तत्त्व जैसे विटामिन, प्रोटीन व एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिससे स्किन खिली-खिली रहती है। यह स्किन के सूखेपन व कील मुहांसों को भी दूर करता है व जल्द बुढ़ापा आने से भी रोकता है।अगर आप लम्बे समय तक जवान दिखना चाहते हैं ताे साैदर्य प्रसाधन के रूप में चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अाइए जानते हैं कैसे हाेता है चावल के पानी का इस्तेमाल :-
ये करें: चावल को पानी में पकाने के बाद ठंडा कर लें। छानकर पानी अलग करें और इससे चेहरे पर 15 मिनट तक मसाज करने के बाद साफ पानी से चेहरा धोलें। इसके अलावा इस पानी को पीने से कब्ज की शिकायत दूर होती है। पानी की दूर करने के लिए बीमार व छोटे बच्चों को चावल का पानी पिलाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो