
Skin Care
Skin Care Naturally In Hindi: बदलते माैसम में हर किसी को सबसे पहले त्वचा की रंगत में बदलाव होने का डर सताता है। हर कोई टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कई जतन करता है। जैसे कई सनस्क्रीन लोशन के इस्तेमाल के अलावा मुंह पर स्कार्फ बांधकर घर से निकलना, सनग्लासेस पहनना आदि। कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे भी हैं जिन्हें आप घर से बाहर निकलने से कुछ समय पहले अप्लाई कर समस्या से बच सकते हैं। आइए जानते है इनके बारे में :-
- नहाने से पहले चेहरे पर दही और नींबू के रस का मिश्रण कम से कम 15 मिनट के लिए लगाएं और धो लें।
- पपीता नेचुरल क्लिंजर है। टैनिंग वाले प्रभावित हिस्से पर पपीता पीसकर लगाएं।
- घर से बाहर निकलने से पहले या धूप में जाकर घर वापस आने के बाद छिले हुए कच्चे आलू को चेहरे, हाथ-पैर या जिन हिस्सों पर टैनिंग लगे वहां थोड़ी देर के लिए रगड़ें।
- नहाने से पहले एलोवेरा जेल को शरीर पर लगाएं।
- घर से बाहर निकलने से पहले गुलाबजल से चेहरा साफ किया जा सकता है।
- एक कटोरी में थोड़ा चंदन पाउडर, नारियल व बादाम का तेल मिक्स कर आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाने के बाद धो लें।
Published on:
17 Jan 2020 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
