यह भी पढ़ें
इलायची के स्वास्थ लाभ
ठंडे पानी का उपयोग करें आमतौर पर विंटर में महिलाएं गर्म पानी से बाल वॉश करती हैं। गर्म पानी पोर्स को ओपन करके और बालों के क्यूटिकल्स को खोलकर गंदगी को हटाने के लिए बहुत अच्छा है। हालांकि, अगर आप बाद में ठंडे पानी से बालों को वॉश नहीं करती हैं तो यह आपके बालों के लिए हानिकारक हो सकता है। दरअसल, गर्म पानी आपकी स्कैल्प से सीबम को हटाकर उसे रूखा बना सकता है। जिससे बाद में स्कैल्प अत्यधिक तेल उत्पादन करती हैं और बाल चिपचिपे नजर आते हैं।
गर्म पानी का इस्तिमाल
शैंपू करने और कंडीशनिंग करने के लिए आप गर्म पानी को सलेक्ट करें। लेकिन आखिरी में बालों के क्यूटिकल्स को क्लोज करने के लिए बालों को ठंडे पानी से वॉश अवश्य करें।
शैंपू करने और कंडीशनिंग करने के लिए आप गर्म पानी को सलेक्ट करें। लेकिन आखिरी में बालों के क्यूटिकल्स को क्लोज करने के लिए बालों को ठंडे पानी से वॉश अवश्य करें।
यह भी पढ़ें
ठंड में अपनाए ये योग
बार बार ब्रश न करेंबहुत सी महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती है, लेकिन बालों को बार-बार छूने व ब्रश करने से वह बहुत अधिक ऑयली हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बालों को छूने से आपके हाथों से तेल और बैक्टीरिया बालों में ट्रांसफर हो जाते हैं। यह आपके बालों को और अधिक चिकना बनाते हैं। वहीं, अगर आप बार-बार ब्रश करते हैं तो इससे बालों में सीबम फैल जाता है और ऑयली व ग्रीसी नजर आते हैं।