scriptशादी के पहले दुल्हा-दुल्हन को क्यों लगाया जाता है हल्दी का लेप? जानें 5 फायदे | Why turmeric is applied to bride and groom before marriage | Patrika News
सौंदर्य

शादी के पहले दुल्हा-दुल्हन को क्यों लगाया जाता है हल्दी का लेप? जानें 5 फायदे

हल्दी की रस्म हर धर्म हर जाती में की जाती है
हल्दी में एंटीबायोटिक के गुण पाए जाते है। जो हमें कई तरह के संक्रमण से बचाती है

नई दिल्लीDec 02, 2020 / 04:00 pm

Pratibha Tripathi

benefit of turmeric

benefit of turmeric

नई दिल्ली। हमारे हिन्दू धर्म में शादी के समय कई तरह की रस्में की जाती है। जिसके बिना शादी अधूरी मानी जाती है। इन्ही रस्मों से एक है हल्दी की रस्म जो सबसे पहले की जाती है। हल्दी का लेप लगाने से कई तरह के फायदे होते है। इस रस्म को पूरा करने के लिए हल्दी के उबटन में चंदन, बेसन और कई सुगंधि‍त तेल मिलाए जाते है। जो त्वचा में चमक लाने का काम करते है। शादी के समय की जाने वाली यह रस्म काफी खूबसूरत है इससे दूल्हा और दुल्हन के चेहरे पर निखार भी आता है। साथ ही कई तरह के फायदे भी देखने को मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें।

त्वचा संबंधी रोगो को दूर करने के लिए

आयुर्वेद में हल्दी का उपयोग काफी लंबे समय से त्वचा के निखार के लिए होता आ रहा है। यह एक औषधिय जड़ी बूटी है इसका इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी रोगो को दूर करने के लिए किया जाता है। ताकि शादी के दौरान कोई इंफेक्शन ना हो।

दाग-धब्बे करे दूर

हल्दी में कई औषधि गुण पाए जाते है। जिससे चेहरे के दाग धब्बे दूर रहते है। ताकि चेहरे के सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएं। इसे शादी से पहले इसलिए लगाया जाता है ताकि इसका उपयोग करने से चहरे में प्राकृतिक चमक आ जाए।

सनटैन को खत्म करे

सर्दी और गर्मी हर मौसम में त्वचा सनटैन हो जाती है। यह सभी समस्याए सूरज की हानिकारक यूवी किरणों की वजह से होती है। और इसे हल्दी की मदद से दूर किया जा सकता है।

डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए

शादी के दौरान काफी काम आ जाने से तनाव, नींद का पूरा ना होना, और पानी की कमी से चेहरे पर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं जिससे चेहरा खराब दिखाने लगता है। इस समस्या को दूर करने के लिए हल्दी का लेप काफी अच्छा उपचार माना गया है।

निगेटिव ऊर्जा करे दूर

पुरानी धारणाओं के अनुसार है कि विवाह के समय कई बार घर में निगेटिव ऊर्जा भी फैल जाती है। यह दूल्हा-दुल्हन पर बुरा असर डालती है लेकिन हल्दी की रस्म करने से सारी निगेटिव ऊर्जा खत्म हो जाती है।

Home / Health / Beauty / शादी के पहले दुल्हा-दुल्हन को क्यों लगाया जाता है हल्दी का लेप? जानें 5 फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो