scriptBeauty Tips in Hindi: ऑयल पुलिंग से सेहतमंद रहेंगे आपके दांत | Beauty Tips in Hindi: Oil pulling will keep your teeth healthy | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Beauty Tips in Hindi: ऑयल पुलिंग से सेहतमंद रहेंगे आपके दांत

Health News: मुंह में छाले, बार-बार गला सूखना व लार कम बनने की समस्या में यह थैरेपी लाभकारी है

Sep 28, 2021 / 11:15 pm

Deovrat Singh

health news
Health News: मुंह में तेल भरकर कुल्ला करना ऑयल पुलिंग कहलाता है। यह वर्षों पुरानी आयुर्वेदिक थैरेपी है। इसका प्रयोग सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इसे 5-15 मिनट तक किया जा सकता है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। विशेषज्ञों का मानना है कि दांतों व मसूड़ों की सेहत के लिए यह थैरेपी बेहतर विकल्प है।
फायदा :
मुंह में छाले, बार-बार गला सूखना व लार कम बनने की समस्या में यह थैरेपी लाभकारी है। इसके अलावा इससे झांइयां व आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या दूर होती है और चेहरे की चमक बढ़ती है।
ये तेल उपयोगी :
इसके लिए सामान्यत: नारियल के तेल का प्रयोग किया जाता है। सरसों व तिल के तेल को भी प्रयोग में ले सकते हैं। ध्यान रहे कि तिल के तेल का प्रयोग गर्मियों में न करें क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है। इससे शरीर में गर्मी बढ़ने से कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।
ध्यान रहे : इसे सुबह के समय खाली पेट करना अच्छा होता है।

Home / Beauty Tips / Beauty Tips in Hindi: ऑयल पुलिंग से सेहतमंद रहेंगे आपके दांत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो