7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty Tips: मुलायम और खूबसूरत पैरों के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

Beauty Tips- अगर आप भी चाहती है, कि आपके पैर सर्दियों में रूखी, बेजान न दिखें और पैर हमेशा मुलायम और खूबसूरत रहें तो इन आसान और घरेलू उपायों को अपनाकर आप इसे आसानी से पा सकती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Nov 17, 2024

Beauty Tips

Beauty Tips

Beauty Tips: हर लड़की चाहती है, कि उसके चेहरे और हाथों के साथ-साथ उसके पैर भी बेहद खूबसूरत और आकर्षित नजर आएं। जितना ध्यान आपके त्वचा को चाहिए होता है, उतना ही पैरों को भी। आपके पैरों पर दिनभर की धूल-मिट्टी और पसीना जमा हो जाता है, जो अगर समय पर साफ न किया जाए तो आपकी त्वचा रूखी और खुरदुरी हो सकती है। पैरों की मुलायमियत और खूबसूरती के लिए बहुत से घरेलू उपाय हैं, जो न केवल असरदार हैं बल्कि आपके समय और पैसे की भी बचत करते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जिनसे आप अपने पैरों को सॉफ्ट और हेल्दी बना सकती हैं।

1. पैरों की सफाई (Foot Cleaning)

    किसी भी स्किनकेयर रूटीन की पहली और सबसे अहम बात है सफाई। पैरों को साफ रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि दिनभर में गंदगी, पसीना और धूल जमा हो जाती है।आप दिन में एक बार गर्म पानी में थोड़ा सा शैम्पू या लिक्विड सोप डालकर पैरों को अच्छे से धो लें। धोने से पैरों के छाले, त्वचा की खुरदुरापन और मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। इस दौरान आप पैरों को स्क्रब भी करें ताकि गंदगी पूरी तरह निकल जाए।

    2. बेकिंग सोडा (Baking Soda)

      बेकिंग सोडा एक बेहतरीन प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, जो आपकी त्वचा को न केवल साफ करता है, बल्कि उसे मुलायम भी बनाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पहले एक बाउल में आधे चम्मच बेकिंग सोडा और एक कप गर्म पानी मिलाएं। अब इसमें अपने पैरों को डुबोकर रखें और कुछ देर बाद स्क्रब करें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक से दो बार जरूर करें, इससे आपके पैरों मुलायम और खूबसूरत दिखेंगे।

      3. क्रीम का इस्तेमाल (Use Cream)

        अगर आप चाहते हैं, कि आपके पैर हमेशा मुलायम रहें तो अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। सोने से पहले आप अपने पैरों को अच्छे से धोकर किसी अच्छे क्रीम या लोशन से मसाज करें। इससे त्वचा को नमी मिलती है और आपके पैरों में निखार आता है। आप चाहें तो नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का भी उपयोग कर सकती हैं।

        4. शहद से हल्की मसाज (Light Massage With Honey)

          शहद न केवल खाने के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह आपकी त्वचा को भी बेहतरीन निखार देता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। इसे आप अपने पैरों पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। शहद पैरों की त्वचा को ना केवल मुलायम करता है, बल्कि उसे चमकदार भी बनाता है।

          5. दही (Curd)

            दही न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इसे पैरों पर लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है और वह मुलायम हो जाती है। इसे आप अपने पैरों पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके पैर हमेशा मुलायम और खूबसूरत रहेंगे।

            ये भी पढ़ें- डेट नाइट पर कैसे दिखें रोमांटिक, नेशनल क्रश शारवरी से ले सकते हैं आउटफिट आईडिया