22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coffee For Scrubbing: गर्दन और कोहनी का कालापन हटाएं मिनटों में, बस कॉफी में मिलाएं ये दो इंग्रेडिएंट्स

Coffee For Scrubbing: आजकल की वर्किंग लाइफस्टाइल, धूल, प्रदूषण और स्ट्रेस की वजह से त्वचा की केयर सही तरीके से न करने पर डेड स्किन सेल्स जमने लगते हैं। इससे चेहरा फीका, रूखा और बेजान दिखाई देने लगता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Sep 03, 2025

Coffee honey coconut oil body scrub benefits for skin,

Tips for Remove darkness from neck and elbows|फोटो सोर्स – Gemini@ai

Coffee For Scrubbing: खूबसूरत और हेल्दी स्किन हर किसी की चाहत होती है। ऐसे में सभी लोग अपने चेहरे को ग्लोइंग और स्मूथ रखने के लिए अच्छी तरह केयर करते हैं। लेकिन आजकल की वर्किंग लाइफस्टाइल, धूल, प्रदूषण और स्ट्रेस की वजह से त्वचा की केयर सही तरीके से न करने पर डेड स्किन सेल्स जमने लगते हैं। इससे चेहरा फीका, रूखा और बेजान दिखाई देने लगता है।वहीं, इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोग मार्केट में मिलने वाले ढेरों स्क्रब और ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स कई बार स्किन को नुकसान भी पहुंचा देते हैं। ऐसे में घर पर कॉफी से बने नैचुरल स्क्रब सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प होते हैं।इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं और त्वचा को फ्रेश ग्लो देते हैं। अगर आप इसमें सिर्फ दो और चीजें मिला लें, तो यह स्क्रब आपकी स्किन से मिनटों में डेड सेल्स हटाकर नेचुरल चमक लौटा देगा।

Coffee For Body: कॉफी स्क्रब बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • 2 चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नारियल तेल

Coffee For Skincare: बनाने और लगाने का तरीका

  • एक साफ बाउल में कॉफी पाउडर लें।
  • इसमें शहद और नारियल तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • इस मिक्सचर को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें।
  • करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

फायदे (Coffee Scrubbing Benefits)

  • कॉफी के ग्रेन्यूल्स त्वचा को गहराई से साफ करके डेड सेल्स हटाते हैं।
  • शहद स्किन को मॉइस्चराइज और सॉफ्ट बनाता है।
  • नारियल तेल स्किन को पोषण देकर उसे चमकदार और हेल्दी बनाता है।
  • कैफीन स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ाकर नैचुरल पिंकनेस लाता है।

इस्तेमाल के टिप्स (Skincare tips)

  • इस स्क्रब को हफ्ते में सिर्फ 1–2 बार ही लगाएं।
  • स्क्रब करते समय बहुत ज्यादा रगड़ें नहीं, वरना स्किन पर रैशेज हो सकते हैं।
  • अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो नारियल तेल की जगह गुलाबजल मिला सकते हैं।