
Natural hair conditioning with ghee|फोटो सोर्स- Gemini@AI
Ghee For Hair: घी हमारे भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है। दादी-नानी के जमाने से घी खाने की परंपरा रही हैक्योंकि घी के कई फायदे हैं । यह न सिर्फ स्वादिष्ट भोजन बनाने में इस्तेमाल होता है, बल्कि खाने में भी एक अलग स्वाद और पौष्टिकता जोड़ देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही देसी घी अगर बालों में लगाया जाए, तो यह बेहतरीन नेचुरल कंडीशनर का काम कर सकता है? मॉडर्न दौर में जब हम अधिकतर केमिकल युक्त हेयर मास्क और प्रोडक्ट्स पर निर्भर होते जा रहे हैं, जिनके परिणामस्वरूप बाल रूखे, बेजान और झड़ने लगते हैं ऐसे समय में देसी घी का यह घरेलू नुस्खा बालों को सही पोषण देकर उन्हें प्राकृतिक रूप से स्वस्थ बना सकता है। आइए जानते हैं कि बालों के लिए घी के क्या-क्या फायदे हैं।
घी में मौजूद विटामिन A, D, E और K बालों को गहराई से पोषण देते हैं। इसकी मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टी ड्राई और फ्रिज़ी बालों को संभालने में मदद करती है। नियमित रूप से लगाने से बालों में नेचुरल शाइन आती है और टूटने-झड़ने की समस्या भी कम हो सकती है।
रोजाना धूल, प्रदूषण और स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बाल अपनी नमी खो देते हैं। ऐसे में घी का हेयर मास्क बालों की नमी वापस लाने और उन्हें रेशमी बनाने का आसान तरीका है। यह स्कैल्प को भी पोषण देता है, जिससे डैंड्रफ जैसी समस्याएं कम हो सकती हैं।
जिन लोगों के बाल रूखे, बेजान और आसानी से टूट जाते हैं, उनके लिए घी किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं, अगर आपके बाल घुंघराले हैं और फ्रिज जल्दी हो जाते हैं, तो घी उन्हें मैनेज करने में मददगार साबित हो सकता है।कुल मिलाकर, घी सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके बालों को अंदर से पोषण देकर उन्हें हेल्दी और खूबसूरत बनाने का भी आसान और सुरक्षित उपाय है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
07 Sept 2025 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
