Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Glycerin For Skin: गर्मी में इन 3 तरीकों से लगाएं ग्लिसरीन, चेहरे पर आएगा निखार

Glycerin For Skin: गर्मी के मौसम में अगर आप इन 3 आसान तरीकों से ग्लिसरीन का इस्तेमाल करेंगे तो चेहरा साफ, मुलायम और फ्रेश दिख सकता हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 14, 2025

Glycerin For Skin

Glycerin For Skin

Glycerin For Skin: गर्मियों में धूप, पसीना और धूल-मिट्टी से चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। इस मौसम में स्किन ड्राय भी हो जाती है और दाग-धब्बे बढ़ने लगते हैं। लेकिन अगर आप अपनी स्किन केयर रूटीन में ग्लिसरीन (Glycerin) को शामिल करते है तो चेहरे की रंगत निखर सकती है। ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है। आइए जानते हैं कि गर्मियों में ग्लिसरीन को किन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें। जिससे स्किन साफ और खूबसूरत दिख सकता हैं।

1. गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिक्सचर

ग्लिसरीन (Glycerin) को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से चेहरेके लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे स्किन हाइड्रेटेड बनी रहती है। इसे लगाने के लिए आप बराबर मात्रा में गुलाब जल और ग्लिसरीन लें और अच्छे से मिक्स करें। रात को सोने से पहले इसे रुई की मदद से चेहरे पर लगा लें और सुबह ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा फ्रेस और नेचुरली सॉफ्ट दिख सकता हैं।

2. नींबू और ग्लिसरीन का इस्तेमाल

अगर चेहरा धूप में झुलस गया है या टैनिंग हो गई है तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद रहेगा। एक चम्मच ग्लिसरीन (Glycerin) में आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं। जो दाग-धब्बे और टैन हटाने में मदद करते हैं। ध्यान रखें, अगर स्किन सेंसिटिव है तो नींबू का इस्तेमाल थोड़ा करके या पहले पैच टेस्ट करवा लें।

3. एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन का पैक

ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल के साथ भी मिलाया जा सकता है। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और रैशेज या जलन जैसी समस्याओं से राहत देता है। एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर सादे पानी से धो लें। इससे त्वचा सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आता है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।


बड़ी खबरें

View All

ब्यूटी टिप्स

लाइफस्टाइल

ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य