22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Herbs For Hair: बालों में कर सकते हैं इन जड़ी बूटियों का प्रयोग बाल हो जाएंगे लंबे और घने

Herbs For Hair: बालों के झड़ने की समस्या से यदि आप परेशान हैं तो अपना सकते हैं इन हर्ब्स को।

2 min read
Google source verification
Herbs For Hair

Herbs For Hair

नई दिल्ली।Herbs For Hair: आज के समय में बालों के टूटने और झड़ने की समस्या से सभी परेशान रहते हैं। बालों के झड़ने को रोकने के लिए कई बार हम केमिकल्स प्रोडक्ट्स का यूज़ भी करते हैं। जिससे बालों का झड़ना और शुरू हो जाता है। बालों के टूटने व कमजोर होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं। जैसे कि डाइट, हार्मोन्स में बदलाव आते रहना, अत्यधिक गर्मी के कारण आदि। इसलिए आपको बालों के भी स्पेशल केयर कि जरूरत होती है। ताकि बाल बढ़े भी टूटे भी नहीं। इसलिए आज हम आपको इन हर्ब्स के बारे में बताएंगे,जिनके उपयोग से बालों को सुंदर और मजबूत बनाया जा सकता है।

अमरबेल
अमरबेल जो कि बालों के ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा और लाभदायक माना जाता है। इसके उपयोग से बालों के टूटने और झड़ने जैसी समस्या को रोका जा सकता है। इसलिए इसे आप यूज़ में लेकर आ सकते हैं। लगभग 30 ग्राम अमरबेल को अच्छे से पीस लें उसमें तीन चम्मच तिल का तेल मिला कर बालों में अच्छे से लगाएं। कम से कम चार से पांच घंटे तक इसे लगा कर रखें। फिर बालों को धो लें। इसके उपयोग से बालों का झड़ना और टूटना कम हो सकता है।

अश्वगंधा
अश्वगंधा शरीर के लिए तो अच्छा होता ही है इसके साथ ही बालों के लिए भी अच्छा माना जाता है। अश्वगंधा बालों को काले होने में मदद करता है। और बालों को चमकदार बना देता है। अश्वगंधा को आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके पाउडर या इसके कैप्सूल को खाया जा सकता है। ये सेहत के लिए और बालों के ग्रोथ के लिए अच्छे साबित होंगें।

एलोवेरा
एलोवेरा के फायदे के बारे में तो सभी अच्छे से जानते हैं। एलोवेरा सेहत के लिए, स्किन के लिए और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बालों के झड़ने,पतले होने से लेकर सारी समस्याओं से निजात दिलाता है। आप एलोवेरा के जेल को सोने से पहले बालों में अच्छे से स्कैल्प तक लगा सकते हैं। ताकि बालों का टूटना बंद हो जाए और बाल बढ़ जाए।


ब्राह्मी
ब्राह्मी का उपयोग बालों के विकास के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। आप ब्राह्मी के पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लें। फिर इसे रोज सुबह-साम गर्म पानी के साथ सेवन करें। इसके कैप्सूल भी आपको आसानी से मिल जाएंगे। इनका उपयोग आपके बालों के टूटने कि समस्या को खत्म कर सकता है।