
Winter Lip Care
Winter Lip Care: सर्दियों के मौसम में होंठ फटने की समस्या आम है। ठंडी और शुष्क हवा के कारण होंठ सूख जाते हैं। ठंड के दिनों में होंठ इतने ड्राई हो जाते हैं, कि जलन और दर्द का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इस समस्याओं से परेशान हैं तो कोई बात नहीं। हम लेकर आए हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय,जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में अपने होंठ को मुलायम और खूबसूरत बना सकते हैं।
गुलाब जल सिर्फ आपकी त्वचा के लिए नहीं, बल्कि आपके होंठ के लिए भी एक बेहतरीन ट्रीटमेंट है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स होंठ को सॉफ्ट और गुलाबी बनाए रखते हैं। सोने से पहले, रूई पर गुलाब जल लगाकर अपने होंठ पर हल्के से मसाज करें। यह आपके होंठ को ठंडक और नमी देने के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ और चमकदार भी रखेगा।
कच्चा दूध आपकी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक हाइड्रेटर है, और आपके होंठ के लिए भी फायदेमंद है। यह होंठ को गहरी नमी और मुलायमनेस बनाता है। कच्चे दूध से बने पैक को अपने होंठ पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से साफ करें। इस उपचार से होंठों की रूखापन और फटने की समस्या दूर हो जाएगी।
अगर आपके होंठ सूखकर फट चुके हैं, तो घी या नारियल तेल से बेहतर कुछ नहीं। यह प्राकृतिक तत्व होंठ को गहरी नमी देते हैं और जल्दी राहत पहुंचाते हैं। रात को सोने से पहले गुनगुना घी या नारियल तेल अपने होंठ पर लगाकर छोड़ दें। यह आपके होंठ को मुलायम बनाए रखेगा और उन्हें सूखने से बचाएगा।
शहद न केवल आपकी त्वचा को नमी देता है, बल्कि इसके एंटीबैक्टीरियल गुण होंठ को संक्रमण से भी बचाते हैं। दिन में दो बार हल्के हाथों से शहद को अपने होंठ पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से हल्के से साफ करें। यह आपके होंठ को सॉफ्ट, स्मूथ और हाइड्रेटेड बनाए रखेगा।
सर्दियों (Winter Lip Care) में डेड स्किन जमा होने से होंठ का रंग फीका पड़ सकता है। इसलिए समय-समय पर स्क्रब का इस्तेमाल करें। शहद और चीनी का घोल बनाकर इसे अपने होंठ पर लगाएं और 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे आपके होंठ की मृत त्वचा हटेगी और वे नरम और सॉफ्ट दिखेंगे।
Updated on:
08 Nov 2024 03:47 pm
Published on:
08 Nov 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
