13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lipstick Shades: आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक का सही चुनाव कैसे करें? जानें स्टाइल टिप्स

Lipstick Shades: अगर आप भी कन्फ्यूज हो रही हैं कि, कौन से ड्रेस के साथ कौन सी लिपस्टिक लगाना चाहिए तो आप इन टिप्स को ध्यान में रखकर हर मौके पर सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Dec 31, 2024

Lipstick Shades

Lipstick Shades

Lipstick Shades: आपका लुक तब सबसे खास लगता है जब आपका लिपस्टिक का सही चुनाव और आउटफिट एक-दूसरे के साथ खूबसूरती से मेल खाते हैं। आजकल मार्केट में कई कलर्स की लिपस्टिक अवेलेबल हैं और इसलिए लड़कियों को यह समझ ही नहीं आता कि वह किस कलर की लिपस्टिक लगाएं।

अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि कौन से आउटफिट के साथ कौन सी लिपस्टिक सूटेबल रहेगी, तो आइए जानते हैं आउटफिट के हिसाब से कौन से लिपस्टिक शेड्स (Lipstick Shades) परफेक्ट रहेंगे।

Lipstick Shades: ब्राउन आउटफिट्स

ब्राउन साड़ी, सूट या वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइलिश टच देने के लिए चॉकलेट ब्राउन, टेराकोटा और न्यूड पीच जैसे शेड्स परफेक्ट होते हैं। ये रंग आपके लुक को सॉफ्ट और एलिगेंट बनाते हैं। अगर आप मैट फिनिश लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो यह और भी खूबसूरत लगेगा। इसके साथ ही आप हल्के लिप लाइनर का इस्तेमाल कर अपने लिप्स को बेहतर शेप दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें: रेखा ने अपनी सुंदरता को लेकर किया ये खुलासा, 70 की उम्र 17 की दिखने के लिए ऐसे करती हैं मेकअप

व्हाइट आउटफिट्स

व्हाइट ड्रेस (White Dress) की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए क्लासिक रेड, सॉफ्ट पिंक और मॉव जैसे शेड्स का चुनाव कर सकती है। रेड लिपस्टिक आपके लुक को बेहद खूबसूरत बनाती हैं। पिंक और मॉव जैसे शेड्स (Lipstick Shades) आपको एक फ्रेश और एलिगेंट फील देते हैं। इन रंगों में मैट लिपस्टिक का फिनिश सबसे बेहतर होता है, जो आपको एक स्टाइलिश और परफेक्ट लुक देता है।

यह भी पढ़ें: लिपस्टिक लगाते समय इन 5 कॉमन मिस्टेक्स को करें अवॉइड होंठ दिखेंगे नैचुरल

पीच आउटफिट्स

पीच कलर के आउटफिट्स (Peach Outfits) के साथ आप चेरी, सॉफ्ट पिंक और न्यूड पीच शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये रंग आपके लुक को बहुत ही खूबसूरत बनाते हैं। अगर आप ग्लॉसी लिपस्टिक लगाती हैं, तो यह लिपस्टिक शेड्स आपके होंठों को एक खूबसूरत शाइन देगा। आप अपने लुक को और निखारने के लिए डार्क लिप लाइनर का उपयोग कर सकती है।

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी से पहले कर लें ये इंपॉर्टेंट काम, दिखेंगी हॉट और ग्लैमरस

ऑरेंज आउटफिट्स

ऑरेंज ड्रेस (Orange Dress) के साथ आप कोरल, ब्रिक रेड, चेरी रेड और न्यूड पीच जैसे शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये रंग आपके लुक में परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट लाते हैं और आपको बेहद ही खूबसूरत बनाते हैं। मैट लिपस्टिक इन रंगों में एक बेहतरीन ऑप्शन होते हैं। यह लिपस्टिक को लंबे समय तक टिका कर रखती है और लुक को और भी स्लीक बनाती है।