16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरी , निखरी और दमकती त्वचा के लिए अपनाए ये टिप्स

अगर आप भी चाहते हैं गोरी निखरी और दमकती त्वचा । तो अपको इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़ना चाहिए । आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपना कर आप पा सकते हैं गोरी साफ और सुंदर त्वचा।

2 min read
Google source verification
skin_care.jpg

नई दिल्ली। कौन नहीं चाहता है की उसकी त्वचा गोरी, निखरी और बेदाग हो । पर ये अपने आप तो होगा नहीं । इसके लिए आपको कुछ स्टेप उठाना होगा । आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिन्हें अपना कर आप पा सकते हैं कुदरती साफ त्वचा। आज कल के धूल मिट्टी भरी प्रदूषण आपके स्किन को बिगड़ देती है । तो अपनी त्वचा का इन तरीकों से रखे खास ख्याल । आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें कैसे बनेगी आपकी स्किन गोरी। त्वचा को कालेपन से बचाने के लिए सूरज की रोशनी से दूर रहना चाहिए। त्वचा में कालापन या सांवलापन धूप के कारण सबसे ज्यादा होता है इसलिए बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना ना भूलें और कम से कम एसपीएफ 30 का प्रयोग करें।

कुछ घरेलू उपाय जो बनाए चहरे को गोरा , निखरा और दमकता।

एक्सफोलिएशन है सबसे जरूरी स्टेप

हफ्ते में एक बार त्वचा को एक्सोफिलिएट करना ना भूलें इससे डेड स्किन हट जाएगी और त्वचा में जान आ जाएगी। एक्सोफिलिएशन ना सिर्फ त्वचा का कालापन दूर होता है बल्कि त्वचा में चमक के साथ ताजगी का एहसास होता है।


हल्दी है फायदेमंद
त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हल्दी का प्रयोग करना अच्छा है। हमेशा खड़ी हल्दी का प्रयोग करें। इसमें थोड़ी सी मलाई मिलाकर ब्लैंड कर लें। इस मिश्रण को बेसन या आटे में मिलाएं। इसे दस मिनट तक चेहरे पर लगाएं और धो लें।


नींबू
ताजा नींबू का रस काले धब्बे और दाग-धब्बों को हल्का करता है।

दूध
1 चम्मच शहद और दूध मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।


अंडे का पैक
एक अंडे को अच्छी तरह से फेंट लें और फूला हुआ मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें।

टमाटर
रोजाना नहाने से पहले 1-2 टमाटर और 2 चम्मच नींबू के रस की स्मूदी अपने चेहरे पर लगाएं।

गर्म तेल शरीर की मालिश
अपने आप को एक गर्म तेल मालिश दें। तेल को 30 मिनट के लिए छोड़ दें और गर्म पानी से धो लें।

दही पैक
2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद का पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं।


गुलाब जल
अपनी त्वचा को निखारने और उसकी रंगत सुधारने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करें। फ्रेश लुक के लिए होममेड फेस पैक और स्क्रब में मिलाएं।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल सोख लेती है और आपको गोरा रंग देती है।