7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए Karishma Tanna का Beauty secrets, बताया ड्राई स्किन के लिए ये बेहतरीन टिप्स

Karishma Tanna Beauty Tips: अगर आप भी ड्राई स्किन से परेशान हो चुकी हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के बताएं गए इन Beauty secrets को ट्राई कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Apr 11, 2025

Karishma Tanna Beauty Tips

Karishma Tanna Beauty Tips

Karishma Tanna Beauty Tips: गर्मी का मौसम आते ही पसीना, धूप और धूल-मिट्टी से स्किन पर बुरा असर पड़ता है। कई बार ये सोच लिया जाता है कि गर्मियों में स्किन सिर्फ ऑइली होती है, लेकिन सच्चाई ये है कि तेज धूप और बार-बार फेस वॉश करने से स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है।

ऐसे में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने हाल ही में अपनी स्किन केयर रूटीन और कुछ आसान टिप्स शेयर किए हैं, जो खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। अगर आपकी भी स्किन रूखी और बेजान हो रही है तो करिश्मा तन्ना के ये ब्यूटी सीक्रेट्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।

1. मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं

    करिश्मा तन्ना मानती हैं कि ड्राई स्किन के लिए सबसे जरूरी चीज है- मॉइस्चराइजेशन। अगर आपकी स्किन ड्राई (Dry Skin) है तो अपने मॉइश्चराइजर को सिर्फ क्रीम की तरह ही चेहरे पर नहीं लगाएं, बल्कि इसकी एक मोटी लेयर अपने साफ हाथों लेकर चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगा लें। ऐसा करने से स्किन की ड्राइनेस कम होने लगेगी और इससे स्किन में नमी बनी रहती है और चेहरा हेल्दी दिखता है।

    2. सनस्क्रीन लगाना न भूलें

      वीडियो में आगे करिश्मा तन्ना बताती हैं कि ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन अपने फेस पर अप्लाई करें। इससे स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव मिलता है और ड्राइनेस भी कम होती है। SPF वाला अच्छा सनस्क्रीन स्किन को डल होने से भी बचाता है।

      इसके अलावा ड्राई स्किन पर काम आएंगे ये नुस्खे

      1. नारियल तेल

        नारियल तेल को लंबे समय से त्वचा की देखभाल में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें मौजूद फैटी एसिड्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं। नहाने के बाद हल्का गुनगुना नारियल तेल लेकर चेहरे और शरीर पर मसाज करें। यह न सिर्फ त्वचा को कोमल बनाएगा, बल्कि उसमें एक नेचुरल चमक भी लाएगा।

        2. शहद

          शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो रूखी त्वचा को फिर से नमी प्रदान करते हैं। एक चम्मच शुद्ध शहद लेकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। नियमित इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहती है और ग्लो भी नजर आता है।

          3. खीरे का रस

            खीरा त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ उसे तरोताजा रखने में मदद करता है। खीरे को घिसकर उसका रस निकाल लें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। यह तरीका खासतौर पर तब फायदेमंद होता है जब स्किन में जलन या खुजली महसूस हो रही हो।

            4. केला से बना फेस पैक

              पका हुआ केला स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोटैशियम और विटामिन्स ड्राई स्किन को पोषण देने का काम करते हैं। एक केला मैश कर लें उसके बाद उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।