10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Multani Mitti Benefits For Night: रात को मुल्तानी मिट्टी लगाकर सोने के क्या फायदे हैं? जानिए यहां

Multani Mitti Benefits For Night: जानिए रात को मुल्तानी मिट्टी लगाकर सोने से स्किन को क्या फायदे मिलते हैं।

भारत

Nisha Bharti

Jun 08, 2025

Multani Mitti Benefits For Night
Multani Mitti Benefits For Night Multani Mitti Benefits For Night

Multani Mitti Benefits For Night: गर्मियों में स्किन की केयर करना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि धूल, पसीना और गर्म हवा से स्किन खराब हो जाती है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी एक सस्ता, आसान और असरदार घरेलू उपाय है। अगर आप इसे रात में लगाकर सोते हैं तो इससे आपकी स्किन को कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि रात को मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या-क्या लाभ होते हैं।

चेहरे को ठंडक मिलती है

मुल्तानी मिट्टी में ठंडक देने वाला असर होता है। जब आप इसे रात को चेहरे पर लगाते हैं तो ये गर्मी और धूप से हुई जलन को कम करती है। इससे स्किन को राहत मिलती है और सुबह चेहरा फ्रेश और साफ लगता है।

यह भी पढ़ें: Night Skin Care Tips: रात में सोने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

मुंहासे और दाग कम होते हैं

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे या दाग हैं तो मुल्तानी मिट्टी से फायदा हो सकता है। ये चेहरे का ऑयल और गंदगी को साफ करती है, जिससे पिंपल्स कम होते हैं। दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं।

स्किन टोन बेहतर होती है

गर्मी में स्किन को लेकर अक्सर लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, जिससे हमारे रंग पर काफी प्रभाव पड़ता हैं। ऐसे में रोज रात को मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन का रंग साफ होता है। ये मरे हुए सेल्स को हटाकर चेहरे पर चमक लाती है। अगर आपके चेहरे पर टैनिंग या धूप का असर है तो ये मिट्टी उसे भी कम करती है।

खुले पोर्स हो जाते हैं टाइट

मुल्तानी मिट्टी का सबसे बड़ा फायदा है कि यह स्किन के पोर्स को टाइट करती है। इससे चेहरे पर धूल-मिट्टी जमा नहीं होती और स्किन साफ रहती है। जो लोग कहते हैं कि उनके चेहरे पर छोटे-छोटे गड्ढे दिखते हैं, उन्हें ये तरीका जरूर अपनाना चाहिए।

कैसे लगाएं रात को मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल या कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर पतली परत में लगाएं और सूखने दें। फिर हल्का-सा गीला करके रातभर लगा रहने दें। अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं। सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।