
Night skin care for oily skin ऑयली स्किन वालों को रात में क्या लगाना चाहिए? प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)
Night Skin Care For Oily Skin: अगर आपकी त्वचा तैलीय (Oily) है तो रात की स्किन केयर बेहद जरूरी हो जाती है। दिनभर धूल, पसीना और एक्स्ट्रा ऑयल चेहरे पर जमा हो जाता है जो पोर्स को बंद कर सकता है और पिंपल्स की वजह बन सकता है। ऐसे में सोने से पहले सही स्किन केयर रूटीन अपनाना जरूरी है।
यह ना सिर्फ स्किन को साफ करता है, बल्कि उसे हेल्दी और फ्रेश बनाए रखता है। आइए जानते है, कुछ आसान और असरदार उपाय के बारे में जिन्हें अपनाकर आप ऑयली स्किन को हेल्दी और फ्रेश बना सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए रामबाण मानी जाती है। इसमें नेचुरल क्ले तत्व होते हैं जो चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं और पोर्स को गहराई से साफ करते हैं। रात में सोने से पहले मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे की गंदगी साफ होगी और स्किन फ्रेश रह सकती है।
एलोवेरा जेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और सूदिंग गुण ऑयली स्किन को राहत देते हैं। यह स्किन को चिपचिपा बनाए बिना हाइड्रेट करता है और पिंपल्स को भी कम करता है। रात में चेहरे को धोने के बाद हल्के हाथों से एलोवेरा जेल लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। इससे आपकी स्किन सुबह साफ, सॉफ्ट और फ्रेश फील होंगी।
ऑयली स्किन के लिए टोनर बहुत जरूरी है क्योंकि यह ओपन पोर्स को टाइट करता है और स्किन की टेक्सचर को सुधारता है। ऐसे में आप गुलाब जल या टी ट्री ऑयल युक्त टोनर इस्तेमाल करें। चेहरा धोने के बाद कॉटन में थोड़ा टोनर लें और पूरे चेहरे पर हल्के से लगा लें। यह स्किन को संतुलित रखने में मदद करेगा।
बहुत से लोग ऑयली स्किन पर नारियल तेल लगा लेते है, इससे पिंपल्स बढ़ सकते हैं, क्योंकि यह भारी होता है और पोर्स को ब्लॉक कर सकता है। इसके बजाय ऑयल-फ्री और जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे स्किन को जरूरत भर की नमी मिलेगी, बिना चिपचिपापन के।
हफ्ते में एक या दो बार सोया पाउडर से स्क्रब करना स्किन के लिए फायदेमंद होता है। यह डेड स्किन हटाता है और स्किन को स्मूद बनाता है। एक चम्मच सोया पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन क्लीन और चमकदार नजर आएगी।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
02 Jun 2025 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
