Night Skin Care Tips: चेहरे की रौनक सिर्फ दिन में क्रीम लगाने से नहीं आती, बल्कि असली चमक तो रात की देखभाल से मिलती है। दिनभर की धूल, पसीना और थकान आपकी स्किन को सूखा और बेजान बना देती है। ऐसे में अगर रात को सोने से पहले चेहरे पर कुछ खास घरेलू चीजें लगाई जाएं तो ये स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता हैं। नारियल तेल एक ऐसा नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जिसे जब सही चीजों के साथ मिलाकर लगाया जाए तो इसका असर और भी शानदार हो जाता है। आइए जानते हैं, इन 3 आसान चीजें के बारे में जिसे नारियल तेल में मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग और हेल्दी दिखें।
एलोवेरा जेल और नारियल तेल दोनों ही स्किन के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करते हैं। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन की जलन, रैशेज और सनबर्न को शांत करते हैं। वहीं नारियल तेल स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है। इसे बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आप एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिला लें। इस पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। रातभर ऐसे ही छोड़ दें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन सुबह फ्रेश और सॉफ्ट दिखेगी।
हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन की गंदगी को साफ करते हैं और चेहरे पर नेचुरल निखार लाते हैं। नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन में भी फायदा मिलता है। इसे बनाने के लिए आप आधा चम्मच नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी मिला लें। इस मिक्स को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और रातभर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह जगकर ठंडे पानी से धो लें।
शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं और चेहरे पर सॉफ्टनेस लाते हैं। जब इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाया जाए तो ड्राई स्किन की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है। आप एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ऐसे ही छोड़ दें और सुबह धो लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता हैं।
Published on:
15 Jun 2025 07:11 pm