scriptHealth Tips: कोलेस्ट्रॉल और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद है पिस्ता | Pistachios are beneficial for cholesterol and skin related problems | Patrika News

Health Tips: कोलेस्ट्रॉल और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद है पिस्ता

Published: Sep 27, 2021 11:32:29 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Beauty Tips in Hindi: पिस्ता में विटामिन-सी, ई होता है जो सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मददगार होता है।

Beauty Tips in Hindi:

Beauty Tips in Hindi: कोलेस्ट्रॉल और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद है पिस्ता

पिस्ता इंसुलिन के लेवल और रक्त संचार को नियंत्रित करता है। ब्लड शुगर में बदलाव होने पर मुंहासे होते हैं जिसके लिए पिस्ता बेहद गुणकारी है। इसमें सेलेनियम तत्व प्रचुर मात्रा में होता है जो चमड़ी की जलन और दाग-धब्बों से बचाता है।

पिस्ता में विटामिन-सी, ई होता है जो सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मददगार होता है। त्वचा की नमी बनाए रखने में यह उपयोगी होता है।

यह भी पढ़ें

त्वचा पर बने स्ट्रेच मार्क से छुटकारा दिलाएगा एलोवेरा, ऐसे करें इस्तेमाल

पिस्ता में कारोटेनस अधिक मात्रा में होता है जो बॉडी को ऑक्सीडेटिव फ्री रेडिकल बदलाव होने से बचाता है।
इसमें मौजूद फायटोस्ट्रॉल खाद्य पदार्थों से मिलने वाले कोलेस्ट्रॉल को घटाता है। यह ब्लड में बुरे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को भी कम करता है।
आंखों का भी दोस्त है पिस्ता। इसमें कारोटेनाइड्स होते हैं जो उम्र बढऩे से आंखों को होने वाली क्षति या मोतियाबिंद जैसे रोगों से बचाव करते हैं।
पिस्ता में मौजूद विटामिन बी-6 इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो