
Skin Care Tips : पुदीना-नींबू का फेस पैक, पाएं दमकता चेहरा और मुहांसों से छुटकारा (फोटो सोर्स : Freepik)
Skin Care Tips Mint Lemon Face Pack : अगर आपका मकसद प्राकृतिक सुंदरता पाना है, तो यह आपकी रसोई में मौजूद साधारण चीजों से भी आसानी से मिल सकती है. बस आपको धैर्य रखना होगा और इन नुस्खों का नियमित रूप से सही इस्तेमाल करना होगा. ऐसा ही एक घरेलु नुस्खा है पुदीना-नींबू का फेस पैक। (Pudina Nimbu ka Face Pack Kaise Banaye)
सौंदर्य प्रसाधनों के बजाय घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले घरेलू सामानों से कहीं बेहतर खूबसूरती पाई जा सकती है. महिलाएं अपनी रसोई में रखी चीजों को रोज अपनी त्वचा, आंखों, हाथों, पैरों, फेस मास्क, बॉडी स्क्रब और हेयर कंडीशनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. ये नुस्खे न सिर्फ असरदार होते हैं बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ते. जानिए सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन के घरेलू नुस्खे।
Potato For Skin: कैसे पाए, आलू से चेहरे पर निखार
Skin Care Tips : क्या आप मुंहासों और बेजान त्वचा से परेशान हैं? आपकी रसोई में इसका भी समाधान है.
पुदीना और नींबू का कमाल (Mint Lemon Face Pack) : हरे पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसमें दो-तीन बूंदें नींबू का रस मिलाएं. इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे आपका चेहरा खिल उठेगा और कील-मुंहासों से भी छुटकारा मिलेगा.
नीम और पुदीने का पेस्ट: मुंहासे हटाने के लिए नीम और पुदीने की सूखी पत्तियों में थोड़ी सी हल्दी, गुलाब जल और कैलामाइन पाउडर मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इसे फ्रिज में रखें और रोजाना नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो डालें. यह पेस्ट मुंहासों से लड़ने में बहुत असरदार है.
टमाटर का जादू: चेहरे पर रोज टमाटर का गूदा लगाने से भी कील-मुंहासे खत्म हो जाते हैं. 30 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें और फर्क देखें.
शहद, नींबू और हल्दी का मिश्रण: तैलीय और मुंहासों वाली त्वचा के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर मिश्रण बना लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन के खुले हिस्से पर लगाएं. आधे घंटे बाद साफ पानी से धो लें. इससे चेहरे की रंगत में निखार आएगा और कील-मुंहासों से छुटकारा मिलेगा.
अपनी रसोई में छिपे इन खजानों का इस्तेमाल करके आप बिना ज्यादा खर्च किए प्राकृतिक और निखरी त्वचा पा सकती हैं. बस जरूरत है तो थोड़े धैर्य और नियमितता की. क्या आप इन घरेलू नुस्खों को आजमाने के लिए तैयार हैं?
शहनाज हुसैन
लेखिका अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन के नाम से लोकप्रिय है।
Published on:
14 Jun 2025 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
