2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Treat Split Ends : बिना पार्लर जाए, दोमुंहे बालों का इलाज करें खुद से ये हैं सस्ते घरेलू उपाय

Treat Split Ends: अगर आप दोमुंहे बालों (Treat Split Ends) से परेशान हो गए हैं तो इन घरेलू उपाय को आजमाकर बालों को सॉफ्ट और सिल्की बना सकते हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nisha Bharti

Dec 04, 2024

Treat Split Ends

Treat Split Ends

Treat Split Ends : दोमुंहे बालों की समस्या अक्सर बालों की सही देखभाल नहीं करने, हीट ट्रीटमेंट या खराब डाइट की वजह से आम समस्यां बन गयी हैं। दोमुंहे बालों (Treat Split Ends) की परेशानी से निजात पाने के लिए कई लोग महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग पार्लर में स्पेशल ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन इनसे हमेशा अच्छे नतीजे नहीं मिलते।

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से परेशान हो गए हैं तो आप कुछ सरल घरेलू उपाय अपना सकते हैं। ये उपाय आपके दोमुंहे बालों (Treat Split Ends) की समस्या को कम करने के साथ बालों को पोषण और मजबूत भी बनाते हैं। आइए इन असरदार घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।

Treat Split Ends : नारियल तेल और शहद का मास्क

नारियल तेल और शहद बालों को गहराई से पोषण देते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या को कम करते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच शहद मिला लें। इसे स्कैल्प और बालों के सिरों पर अच्छे से मालिश करते हुए लगाएं। 30-40 मिनट के बाद हल्के शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल स्वस्थ और मजबूत बनें रह सकते हैं।

अंडा और जैतून तेल का पैक

अंडा और जैतून का तेल बालों के लिए बहुत फादेमंद होते हैं। अंडे में प्रोटीन और जैतून का तेल बालों को नमी प्रदान करता है। आप इसे बनाने के लिए एक अंडा फोड़कर उसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें । अंडा और जैतून तेल के पेस्ट को बालों पर लगाकर 20-30 मिनट तक छोड़ दे और फिर ठंडे पानी अच्छे से बाल धो लें। अगर आप सप्ताह में 1-2 बार लगाते हैं तो इससे दोमुंहे बालों की समस्या को काफी हद तक कम हो सकता हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा बालों के लिए सबसे लाभकारी होता हैं। एलोवेरा बालों को नमी देकर टूटने से बचाता है। आप इस पैक को बनाने के लिए ताजे एलोवेरा जेल को बालों के जड़ पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह बालों को धो लें। यह उपाय बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने में मदद करता है।

पपीता और दही का मास्क

पपीता और दही शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता हैं। पपीता बालों को पोषण देता है, जबकि दही बालों को मुलायम बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक पके हुए पपीते को मैश कर लें और उसमें दो चम्मच दही मिला लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद ठन्डे पानी से बाल को अच्छे से धो लें। इस उपाय को करने से कुछ दिनों में ही आपके बाल सिल्की और दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकता हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना और तापसी जैसे सॉफ्ट और बाउंसी कर्ली बालों के लिए आजमाएं 5 आसान घरेलू कंडीशनर

अरंडी का तेल और विटामिन E

सर्दिओं के मौसम में अरंडी का तेल और विटामिन E बालों के लिए काफी फादेमंद होते हैं। अरंडी का तेल बालों को मजबूत बनाता है और उनकी नमी को बरकरार रखता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच अरंडी के तेल में विटामिन E कैप्सूल को अच्छे से बना लें। इसे बालों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगा लें और एक घंटे बाद बाल धो लें। ऐसा करने से आपके बाल सॉफ्ट और घने हो सकते हैं।

केला और नारियल तेल का मास्क

केला और नारियल शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी फादेमंद होते हैं। केला बालों को हाइड्रेशन देता है और नारियल तेल बाल को मजबूत बनाता है। इसे बनाने के लिए एक पके केले को मैश करके उसमें नारियल तेल अच्छे से मिला लें और इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय को करने से कुछ दिनों में ही आपके बाल सिल्की और दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकता हैं।