
ब्यावर/जवाजा/पत्रिका. दुर्गावास पंचायत के खेड़ा देवनारायण गांव में बीते एक सप्ताह में दूसरी बार अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में अपनी सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। करीब 10 फीट लंबे अजगर ने मंगलवार को गांव के एक श्वान को जकड़ लिया जिससे श्वान की मृत्यु हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शिकार को निगलने से पूर्व ही अजगर को पकड़ लिया।
खेड़ा देवनारायण गांव में आबादी क्षेत्र के निकट स्थित खेत में कुछ ग्रामीणों को अजगर दिखाई दिया। इस दौरान एक श्वान अजगर के पास गया तो अजगर ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर जकड़ लिया। मिनटों में श्वान की सांसें थमने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने श्वान को छुड़वाने का प्रयास भी किया, लेकिन अजगर ने नहीं छोड़ा।
सूचना पाकर वन विभाग की टीम में शामिल सुधीर, कैलाश आदि मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ दिया। खेड़ा देवनारायण में चार दिन पहले भी अजगर दिखाई दिया था। इस मौके पर गांव के रणजीत सिंह, पूनमसिंह, नवदीप सिंह, धन्ना सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Updated on:
19 Jul 2023 12:27 pm
Published on:
19 Jul 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
