ब्यावर . टॉडगढ़ थाना क्षेत्र के दूधालेश्वर मार्ग पर रविवार को एक जीप असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गई। इससे जीप में सवार छह महिलाओं सहित बारह जने घायल हो गए। यह सभी गांव कोटडा से दूधालेश्वर एक शादी समारोह में मायरा लेकर जा रहे थे। घायलों को एम्बुलेंस में टॉडगढ़ अस्पताल ले गए जहां से प्राथामिक उपचार के बाद उन्हें ब्यावर रेफर कर दिया गया।
घायलों का राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। टॉडगढ़ थानाधिकारी गिरधारीसिंह ने बताया कि ग्राम कोटड़ा से प्रतापसिंह परिवार के लोगों के साथ जीप में सवार होकर मायरा लेकर गांव दूधालेश्वर जा रहा था। टॉडगढ़ से दूधालेश्वर मार्ग पर एक मोड़ पर जीप असंतुलित होकर पलट गई।
अधिकांश घायलों के फ्रेक्चर
हादसे की सूचना मिलने पर थानाधिकारी गिरधारीसिंह व जनप्रतिनिधि तवेरसिंह मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस को बुलवाकर घायल हुए कोटडा निवासी सुगनी देवी, सुगनी देवी पत्नी लूम्बसिंह, लक्ष्मीदेवी, रिया कंवर, राजीदेवी, मीरा देवी, प्रतापसिंह, गेनसिंह, पंकज, प्रवीन, श्रवणसिंह व गोपालसिंह को अस्पताल पहुंचाया। इनमें अधिकांश घायलों के फ्रेक्चर है। सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता मनोज चौहान, शैलेष शर्मा व भगवानराम विश्नोई अस्पताल पहुंचे तथा घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
बना रहे थे वीडियो
जीप के दूधालेश्वर मार्ग से गुजरने के दौरान घुमावदार मार्ग एवं बादल छाने पर हुए खुशगवार मौसम को देखते हुए जीप में सवार युवा मोबाइल फोन पर मनोरम नजारे का वीडियो बनाते हुए चल रहे थे। वहीं महिलाएं मायरे के गीत गाते हुए जा रही थीं। एकाएक जीप मोड़ पर जीप पलटने से हंसी-खुशी जा रहे लोगों में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि टॉडगढ से दूधालेश्वर की ओर जाने वाले मार्ग पहाड़ी क्षेत्र होने से कई उतार चढ़ाव के साथ ही खतरनाक मोड़ भी हैं। इस मार्ग पर पहले भी हादसे हो चुके हैं।